अगस्त, 2018 को नई दिल्ली में वैश्विक नवाचार सूचकांक 2018 को जारी किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), जो विश्व व बौद्धिक संपदा संगठन (विपो) के साथ जीआईआई के संस्थापक साझेदारों में से एक है, द्वारा औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सहयोग से किया गया। भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में वर्ष 2017 के 60वें पायदान से बढ़कर वर्ष 2018 में 57वें पायदान पर पहुंच गया। भारत पिछले दो वर्षों से जीआईआई में अपनी रैंकिंग में निरंतर सुधार कर रहा है।
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के सहायक महानिदेशक के अनुसार जीआईआई ने विभिन्नत राष्ट्रों को अपने नवाचार संबंधी प्रदर्शन की तुलना अन्य देशों से करने में समर्थ बना दिया है। विपो भारत के साथ मिलकर काम करना पसंद करेगा, ताकि उसके नवाचार परितंत्र का निर्माण हो सके।