विश्व मौसम संगठन (WMO) ने वियतनाम, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड समेत एशियाई देशों को बाढ़ की अग्रिम चेतावनी जारी करने के लिए अनुकूलित मॉडल विकसित करने के लिए भारत को नोडल केंद्र के रूप में नामित किया है। इस मॉडल को ‘फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्टम’ कहा जाएगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) इस मौसम मॉडल को विकसित करने के लिए अधिकृत है।
एनडीआरएफ की 4 नई बटालियन मंजूर हुईं
अगस्त 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 637 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च पर राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की चार अतिरिक्त बटालियन खड़ी करने को मंजूरी दी। ये चार बटालियन शुरू में आईटीबीपी की दो बटालियन और बीएसएफ व असम राइफल्स की एक-एक बटालियन के तौर पर निर्मित की जाएंगी। बाद में इन चार बटालियन को एनडीआरएफ की बटालियन में तब्दील कर दिया जाएगा।