केंद्र सरकार ने 2015 में सुरक्षा एवं विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘राष्ट्रीय नीति एवं कार्य योजना’ शुरू की थी, जिसका उद्देश्य देश में वामपंथी अतिवाद (Left Wing Extreemism-LWE) को समाप्त करना था। 3 वर्ष बाद सरकार का मानना है कि माओवादियों के खिलाफ चलायी जा रही इस कार्य योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कमी आयी है।