असम राज्य में डिब्रूगढ़ के नजदीक ब्रह्मपुत्र नदी के आर-पार यह भारत का सबसे लंबा रेल-सह-रोड ब्रिज है (4.94 किमी लंबा ब्रिज)।
दिसंबर, 2018 को इस पुल का शुभारंभ किया गया। इसमें डबल रेलवे लाइन ट्रैक, तीन लेन रोड है।
इस परियोजना को 1997-98 में 1000 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृत किया गया था और अप्रैल, 2002 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इसके कार्य की शुरुआत की गई थी।