जुलाई 2018 को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। ब्रिक्स सम्मेलन के इस संस्करण का विषय - ‘ब्रिक्स इन अफ्रीकाः कोलेबोरेशन फॉर इक्लूसिव ग्रोथ एंड शेयर्ड प्रोस्पेरिटी इन द फोर्थ इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन’ (BRICS in Africa: Collaboration for inclusive growth and shared prosperity in the 4th Industrial Revolution) था।
ब्रिक्स के लिए स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी भारत ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका) की एक स्वतंत्र रेटिंग संस्था स्थापित करने की वकालत की है। अप्रैल, 2018 में आयोजित IMF@World Bank की बैठक के दौरान भारत ने यह प्रस्ताव रखा। वर्तमान में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी बाजार में पश्चिमी जगत की तीन कंपनियों स्टैंडर्ड्स एंड पूअर्स ( S & P), मूडीज व फिच का 90% से ज्यादा कब्जा है। |
ब्रिक्स घोषणा-पत्र