Current Affairs Questions

European Space Agency

Consider the following statements:

  1. The European Space Agency (ESA) is an intergovernmental organisation dedicated to the peaceful exploration and use of space for the benefit of humankind.
  2. Established in 1990, ESA works together with its 15 Member States to push the frontiers of science and technology, and promote economic growth in Europe.
  3. Its mission is to shape the development of Europe’s space capability and ensure that investment in space continues to deliver benefits to the citizens of Europe and the world.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Trade Policy Forum (TPF)

Consider the following statements:

  1. On 23rd November, 2021, India and the United States held the 12th Ministerial-level meeting of the India-United States Trade Policy Forum (TPF).
  2. The Forum was reconvened after a gap of four years to advance the goal to develop an ambitious, shared vision for the future of the trade relationship between the two countries.
  3. The forum has five focus groups - agriculture, investment, innovation and creativity (intellectual property rights), services, and tariff and non-tariff barriers.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

​विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम

विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में विदेशी वित्तपोषण को इस अधिनियम के तहत विनियमित किया जाता है और विदेश मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है।
  2. किसी व्यक्ति विशिष्ट या गैर-सरकारी संगठन को गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना विदेशी योगदान स्वीकार करने की अनुमति होती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
1 और 2 दोनों
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​गंगा एक्सप्रेस-वे

गंगा एक्सप्रेस-वे के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इसकी लंबाई 900 किलोमीटर होगी। गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक यूपी के 17 जिलों से होकर गुजरेगा।
  2. ये एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलन्दशहर मार्ग (NH-334) पर मेरठ के बिजौली ग्राम से शुरू होकर प्रयागराज बाइपास (NH-19) पर जुडापुर दांदू ग्राम के पास समाप्त होगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

आधारभूत साक्षरता और गणना

इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस की 'आधारभूत साक्षरता और गणना’ पर सूचकांक के आधार पर निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. देश में 10 साल से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर (literacy index) की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में पश्चिम बंगाल सबसे ऊपर है।
  2. सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में सबसे नीचे है, जबकि अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर श्रेणी में सबसे आखिरी पायदान पर है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

खनिज उत्पादन

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

A
विश्व स्तर पर भारत क्रोमाइट, लौह अयस्क, कोयला और बॉक्साइट जैसे मूल्यवान खनिजों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है।
B
भारतीय उप-मृदा तटवर्ती और अपतटीय कच्चे तेल एवं गैस, कोयला, लौह अयस्क, तांबा, बॉक्साइट आदि से समृद्ध है।
C
भारत 155 खनिजों का उत्पादन करता है, जिसमें 14 ईंधन, 40 धातु, 43 गैर-धातु, 3 परमाणु और 55 लघु खनिज (भवन और अन्य सामग्री सहित) शामिल हैं।
D
भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्र लगभग 328 मिलियन हेक्टेयर है, जिसमें से खनन पट्टा (ईंधन, परमाणु और लघु खनिजों के अलावा) लगभग 0.14% है, जिसका बमुश्किल 20% खनन किया जाता है।

​पोषण अभियान

पोषण अभियान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पोषण अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है।
  2. वर्ष 2010 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर में कुपोषण की समस्या को संबोधित करने हेतु पोषण अभियान की शुरुआत की थी।
  3. इसके तहत, वर्ष 2022 तक हासिल किए जाने वाले विशिष्ट लक्ष्यों को निर्धारित किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

मिशन शक्ति लिविंग लैब

हाल ही में “मिशन शक्ति लिविंग लैब” लॉन्च करने के लिए किस राज्य ने UNCDF के साथ किया समझौता किया है?

A
पश्चिम बंगाल
B
पंजाब
C
ओडिशा
D
आंध्र प्रदेश

ऋषभ पंत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निम्न में से किसे राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है?

A
विराट कोहली
B
रोहित शर्मा
C
ऋषभ पंत
D
सौरभ गांगुली

​अग्नि-पी मिसाइल

अग्नि-पी मिसाइल के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

A
अग्नि-पी एक दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक मिसाइल है जिसमें दोहरी नेविगेशन और मार्गदर्शन प्रणाली है।
B
इसे अत्यधिक कौशल और सटीकता सहित बेहतर मापदंडों के साथ अग्नि श्रेणी की मिसाइलों की एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण कहा गया है।
C
सतह-से-सतह पर मार करने वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 500 से 1000 किमी. है।
D
इनमें से कोई नहीं
Showing 1,311-1,320 of 4,679 items.