Current Affairs Questions

Semi-Nomodic Tribes In India

Which of the following Commission(s) were formed to look in to issues with Denotified, Nomodic and Semi-Nomodic tribes in India?

A
Renke Commission
B
Idate Commission
C
Rangrajan Commission
D
Both (a) and (b)

Tropical Legumes Project

With reference to the Tropical Legumes Project, consider the following statements:

  1. Tropical Legume Project was taken by ICRISAT between 2007 and 2019 in Africa for improving the food security among the deprived section of the population.
  2. The projects ran in three phases: Phase I (2007–2011), Phase II (2012–2014) and Phase III (2015–2019).

Choose the correct statement(s) from the options below:

A
Only 1
B
Both 1 and 2
C
Only 2
D
Neither 1 nor 2

उदार लोकतंत्र सूचकांक (LDI)

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्वीडन, उदार लोकतंत्र सूचकांक (LDI) में शीर्ष पर है, इसके अलावा अन्य स्कैंडिनेवियाई देश जैसे डेनमार्क, नॉर्वे, कोस्टारिका तथा न्यूज़ीलैंड इस सूचकांक में शीर्ष पाँच में शामिल हैं|
  2. भारत बहुलता-विरोधी राजनीतिक दल की व्यापक वैश्विक प्रवृत्ति का हिस्सा है जिसने निरंकुश शासन को आगे बढ़ाया है|
  3. LDI में भारत 93वें स्थान पर था, और इसे "निचले 50%" देशों में शामिल किया गया है| इलेक्टोरल डेमोक्रेसी इंडेक्स में इसका प्रदर्शन और अधिक खराब हुआ है तथा यह 100वें स्थान पर पहुँच गया है, इसके अलावा डेलिवरेटिव कंपोनेंट इंडेक्स में यह 142वें स्थान पर है|

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 3
D
केवल 2 और 3

बीजिंग डिक्लेरेशन एंड प्लेटफॉर्म एक्शन'

बीजिंग डिक्लेरेशन एंड प्लेटफॉर्म एक्शन', जो अक्सर खबरों में देखा जाता है यह किससे सम्बंधित है-

A
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय आतंकवाद से निपटने की रणनीति।
B
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थायी आर्थिक विकास के लिये कार्रवाई की योजना, एशिया-प्रशांत आर्थिक मंच के विचार-विमर्श का एक परिणाम है।
C
महिला सशक्तिकरण के लिये एक एजेंडा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा बुलाए गए विश्व सम्मेलन का एक परिणाम है।
D
वन्यजीव तस्करी का मुकाबला करने की रणनीति, पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन की घोषणा।

उदार लोकतंत्र

निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है?

A
एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका
B
शक्तियों का केंद्रीकरण
C
निर्वाचित सरकार
D
शक्तियों का पृथक्करण

ई-कोर्ट परियोजना

ई.-कोर्ट परियोजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ई-कोर्ट परियोजना की संकल्पना सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के माध्यम से भारतीय न्यायपालिका में बदलाव लाने की दृष्टि से की गई थी।
  2. ई-कोर्ट परियोजना, एक पैन-इंडिया परियोजना (Pan-India Project) है, जिसकी निगरानी और वित्तपोषण का कार्य न्याय विभाग, कानून एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

महिला दिवस

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. महिला दिवस पहली बार वर्ष 1911 में क्लारा ज़ेटकिन द्वारा मनाया गया था, जो कि जर्मन महिला थीं। इस उत्सव की जड़ें मज़दूर आंदोलन में निहित थीं।
  2. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पहली बार वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया| दिसंबर 2017 में महासभा ने एक संकल्प को अपनाया जिसमें महिला अधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय शांति के लिये संयुक्त राष्ट्र दिवस की घोषणा की गई तथा जिसे सदस्य देशों द्वारा अपनी ऐतिहासिक व राष्ट्रीय परंपराओं के अनुसार वर्ष के किसी भी दिन मनाया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​सत्य शोधक समाज

सत्य शोधक समाज किस उद्देश्य के लिए गठित किया गया?:

A
बिहार में आदिवासियों के उत्थान के लिये एक आंदोलन
B
गुजरात में एक मंदिर-प्रवेश आंदोलन
C
महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन
D
पंजाब में एक किसान आंदोलन

​अंतर्देशीय जलमार्ग

अंतर्देशीय जलमार्ग के सन्दर्भ मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत में लगभग 14,500 किलोमीटर नौगम्य जलमार्ग है जिसमें नदियाँ, नहरें, बैकवाटर, खाड़ियाँ आदि शामिल हैं।
  2. राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के अनुसार, 251 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग (NWs) घोषित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

दूसरे भारतीय बॉलर बने

निम्न में से कौन-सा खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं?

A
भूवनेश्वर कुमार
B
रवीन्द्र जडेजा
C
आर अश्विन
D
मोहम्मद शमी
Showing 621-630 of 4,679 items.