Current Affairs Questions

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी

ढाका में जारी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने किस देश को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया?

A
श्रीलंका
B
पाकिस्तान
C
मलेशिया
D
जापान

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

नेशनल कंजूमर फ्लाइट टुडे कंज्यूमर राइट डे यानी राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
24 दिसंबर
B
22 मार्च
C
25 मई
D
18 अगस्त

नव भारत साक्षरता अभियान

केंद्र सरकार ने अप्रैल 2022 से 100 प्रतिशत साक्षरता के लिए एक अभियान शुरू करने की घोषणा की है, इस अभियान का नाम क्या है?

A
स्वच्छ भारत अभियान
B
नव भारत साक्षरता अभियान
C
ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
D
इनमें से कोई नही

​ईएसजी फंड

ईएसजी फंड (ESG Funds)के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ईएसजी (ESG) तीन शब्दों अर्थात् पर्यावरण (Environment), सामाजिक (Social) और शासन (Governance) का संयोजन है।
  2. यह एक तरह का म्यूचुअल फंड है। इसमें निवेश स्थायी रूप से सतत् निवेश (Sustainable Investing) या सामाजिक रूप से उत्तरदायी निवेश (Socially Responsible Investing) के साथ किया जाता है।
  3. इस फंड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा विनियमित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1, 2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं

​CECA और CEPA के मध्य अंतर

CECA और CEPA के मध्य अंतर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. CECA का तात्पर्य ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता’ (Comprehensive Economic Cooperation Agreement) होता है, जबकि CEPA का तात्पर्य ‘व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता’ (Comprehensive Economic Partnership Agreement) से है।
  2. CECA और CEPA के बीच प्रमुख “तकनीकी” अंतर यह है कि ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते’ (CECA) में ‘नकारात्मक सूची’ और टैरिफ दर कोटा (TRQ) में शामिल मदों को छोड़कर, सूचीबद्ध/सभी वस्तुओं पर चरणबद्ध तरीके से केवल “टैरिफ में कमी/उन्मूलन” को शामिल किया जाता है।
  3. आमतौर पर, किसी देश के साथ पहले ‘व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते’ (CECA) पर हस्ताक्षर किए जाते हैं और उसके बाद ‘व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता’ (CEPA) के लिए बातचीत शुरू की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
1, 2 और 3
D
इनमें से कोई नहीं

बीएमडब्ल्यू

भारत की किस कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू (BMW’s) के मोटरसाइकिल ब्रांड के साथ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विकसित करने का समझौता किया?

A
बजाज
B
हीरो मोटर कॉर्प
C
टीवीएस मोटर कंपनी
D
ऑल इलेक्ट्रिक

भारतीय सौर ऊर्जा निगम

हरित ऊर्जा के लिए किस भारतीय निजी कंपनी ने SECI (Solar Energy Corporation of India) के साथ 4,667 मेगावाट की आपूर्ति के लिए समझौता किया है?

A
टाटा पावर
B
रिलायंस पावर
C
Adani Green Energy Ltd
D
जिंदल पावर

संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार

कर्नाटक की किस महिला पर्यावरण कार्यकर्ता को संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?

A
सुनीता हेगड़े
B
दिव्या हेगड़े
C
रवीना हेगड़े
D
सोमैया सिंह

भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र

हाल ही में निम्न में से किसने हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के साथ सहयोग किया है?

A
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
B
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
C
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)
D
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL)

वस्तु अधिनियम

आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अधिनियम केंद्र सरकार को अनुसूची में किसी वस्तु को जोड़ने या हटाने का अधिकार देता है। ईसीए 1955 का उपयोग केंद्र को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं में व्यापार के राज्य सरकारों द्वारा नियंत्रण को सक्षम करने की अनुमति देकर मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने के लिये किया जाता है।
  2. इस अधिनियम को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय लागू करता है।
  3. खाद्य पदार्थों की ज़माखोरी और कालाबाज़ारी को रोकने के लिये 1955 में आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
1 और 2
C
केवल 2, 3
D
1, 2 और 3
Showing 1,261-1,270 of 4,679 items.