Current Affairs Questions

पेटा इंडिया 'हीरो टू एनिमल अवॉर्ड'

किस फिल्म निर्माता-अभिनेत्री को अंतरराष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस (10 दिसंबर) के अवसर पर 'पेटा इंडिया' की ओर से 'हीरो टू एनिमल अवॉर्ड' (Hero to Animals Award) से नवाजा गया?

A
दिया मिर्जा
B
पूजा भट्ट
C
दीपिका पादुकोण
D
अनुष्का शर्मा

​यूनेस्को

यूनेस्को के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

A
इसके 193 सदस्य देश और 11 संबद्ध सदस्य हैं। भारत वर्ष 1946 में यूनेस्को में शामिल हुआ था।
B
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन' (UNESCO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है।
C
इसका मुख्यालय ऑस्ट्रिया के वियना में है।
D
संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल ने यूनेस्को की सदस्यता वर्ष 2019 में औपचारिक रूप से छोड़ दी थी।

शत प्रतिशत कागज रहित

कौन-सी सरकार शत प्रतिशत कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है?

A
सिंगापुर सरकार
B
दुबई सरकार
C
मालदीव सरकार
D
दिल्ली सरकार

डेटा एनालिटिक्स कंपनी

डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov ने एक सर्वे के बाद दुनिया के 20 सबसे प्रशंसनीय शख्सियतों की सूची जारी की है जिसमें पीएम मोदी का स्थान कौन-सा है?

A
पांचवां
B
छठा
C
सातवां
D
आठवां

‘लघु वित्त बैंक’(SFBs)

लघु वित्त बैंक के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

A
‘लघु वित्त बैंक’ (SFBs) कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक ‘पब्लिक लिमिटेड कंपनी’ के रूप में पंजीकृत होते हैं।
B
वित्तीय समावेशन पर गठित ‘विमल जालान समिति’ द्वारा इनकी ‘लघु वित्त बैंकों’ की स्थापना के लिए सुझाव दिया गया था।
C
ये बैंक, अन्य वाणिज्यिक बैंकों की तरह, सभी बुनियादी बैंकिंग गतिविधियों, जैसे कि ऋण देने और जमा स्वीकार करने में संलग्न हो सकते हैं।
D
लघु वित्त बैंक बड़ी राशि के ऋण नहीं दे सकते।

Mediation And Arbitration

Consider the given statements in contest to the difference between Mediation and Arbitration:

  1. In arbitration, the outcome is determined in accordance with an objective standard, the applicable law.
  2. In mediation, any outcome is determined by the will of the parties.
  3. In arbitration, a party's task is to convince the arbitral tribunal of its case. It addresses its arguments to the tribunal and not to the other side.
  4. In mediation, since the outcome must be accepted by both parties and is not decided by the mediator, a party's task is to convince, or to negotiate with, the other side.

Choose the incorrect statement(s) from the options give below:

A
1 and 2
B
Only 3
C
3 and 4
D
All of the above

Economically Weaker Section (EWS)

Consider the eligibility criteria for Economically Weaker Section (EWS) reservations:

  1. The main criterion is that those above an annual income limit of Rs. 6 lakh are excluded (income from all sources such as salary, business, agriculture and profession for the financial year prior to the application) of the family (applicants, their parents, siblings and minor children).
  2. Six or more acres of agricultural land.
  3. A residential plot of 100 square yards and above in notified municipalities, and a residential plot of 200 square yards and above in other areas.

Which of the above statement(s) is/are correct?

A
Only 1
B
2 and 3
C
Only 3
D
1, 2 and 3

बैंकिंग कानून (संशोधन विधेयक) 2021 के

बैंकिंग कानून (संशोधन विधेयक) 2021 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. केंद्रीय बजट 2021-22 में वित्त मंत्री द्वारा बताए गए विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करने के लिये दो सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के निजीकरण हेतु विधेयक का उद्देश्य वर्ष 1970 और वर्ष 1980 के बैंकिंग कंपनियों के अधिग्रहण और हस्तांतरण कानूनों तथा बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन करना है।
  2. इस कदम से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में न्यूनतम सरकारी हिस्सेदारी 76 % से कम होकर 49% हो जाएगी।
  3. इसका उद्देश्य संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) का निजीकरण करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

भुगतान बैंक

भुगतान बैंक के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

A
भुगतान बैंक, एक निश्चित सीमा तक ही जमा स्वीकार कर सकते हैं। वर्तमान में, जमा राशि स्वीकार करने की अधिकतम सीमा प्रति व्यक्ति 200,000 रुपये है।
B
ये बैंक क्रेडिट कार्ड प्रदान कर सकते हैं।
C
भुगतान बैंक, एटीएम और डेबिट कार्ड के साथ-साथ ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सुविधा प्रदान कर सकते हैं।
D
भुगतान बैंक एक विशेष प्रकार के बैंक हैं जिन्हें कुछ सीमित बैंकिंग क्रियाकलाप की अनुमति है, जिसमें प्रमुख है कि ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते।

विशेष श्रेणी राज्य

विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है?

A
संविधान में किसी राज्य को ‘विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा’ देने से संबंधित प्रावधान नहीं है।
B
यह दर्जा, भौगोलिक और सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन का सामना कर रहे राज्यों के विकास में सहायता हेतु केंद्र सरकार द्वारा किया गया एक वर्गीकरण है।
C
यह वर्गीकरण वर्ष 1959 में चौथे वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर किया गया था।
D
यह वर्गीकरण गाडगिल फार्मूले पर आधारित था।
Showing 1,351-1,360 of 4,679 items.