Current Affairs Questions

देश का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्लिकेशन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल एप्लिकेशन 'उत्तराखंड भूकम्प अलर्ट' (Uttarakhand Bhookamp Alert) लॉन्च किया। यह ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है?

A
आईआईटी दिल्ली
B
आईआईटी रुड़की
C
आईआईटी कानपुर
D
आईआईटी मद्रास

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन

टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के वेल्टरवेट(Welterweight) 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। वे ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनीं। वेकिस राज्य की निवासी हैं?

A
मेघालय
B
मिजोरम
C
असम
D
त्रिपुरा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता ओलम्पिक कांस्य पदक

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलम्पिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम नेजर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस भारतीय टीम का नेतृत्व किसने किया?

A
मनदीप सिंह
B
पी आर श्रीजेश
C
वीरेन्द्र लाकड़ा
D
मनप्रीत सिंह

'एआई फॉर ऑल' पहल

भारत में लोगों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की बुनियादी समझ पैदा करने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से 29 जुलाई, 2021 को किसने 'एआई फॉर ऑल' पहल (AI For All initiative) शुरू करने की घोषणा की है?

A
इंटेल
B
सैमसंग
C
इन्फोसिस
D
एचसीएल

राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना

राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (National Child Labour Project -NCLP) बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए किस वर्ष शुरू की गई थी?

A
1987
B
1988
C
1989
D
1990

राशिद ईरानी

हांल में राशिद ईरानी का निधन हो गया है। वे थे।

A
चिकित्सक
B
वैज्ञानिक
C
फिल्म समीक्षक
D
अधिवक्ता

बैंकिंग डिजिटल सॉल्यूशंस ‘सैल्यूट डॉक्टर्स'

किस बैंक ने डॉक्टरों के लिए एक व्यापक बैंकिंग डिजिटल सॉल्यूशंस सैल्यूट डॉक्टर्स' (Salute Doctors) शुरू करने की घोषणा की है?

A
एचडीएफसी बैंक
B
बैंक ऑफ बड़ौदा
C
एक्सिस बैंक
D
आईसीआईसीआई बैंक

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कौन सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं?

A
मिताली राज
B
बेलिंडा क्लार्क
C
एलिसा हीली
D
एलिस पैरी

एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का 'एआईएफएफ मेन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21' किसे चुना गया है?

A
सुरेश सिंह वांगजाम
B
संदेश झिंगन
C
सुनील क्षेत्री
D
गुरप्रीत सिंह संधू

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के रूप में किस वर्ष स्थापित किया गया था?

A
1967
B
1968
C
1969
D
1970
Showing 1,881-1,890 of 4,679 items.