Current Affairs Questions

खुंटकट्टी’ कानून

हाल ही में खबरों में रहा ‘खुंटकट्टी’ कानून भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में लागू है?

A
उड़ीसा
B
उत्तर प्रदेश
C
छत्तीसगढ़
D
झारखंड

जस्टिस आयशा मलिक

जस्टिस आयशा मलिक किस देश की पहली महिला सुप्रीम कोर्ट जज होंगी?

A
ईराक
B
पाकिस्तान
C
सऊदी अरब
D
क़तर

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा एवं बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा अवार्ड

गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कारों में किस अभिनेता एवं अभिनेत्री को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा एवं बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा का अवार्ड प्रदान किया गया है?

A
राहेल सदरलैंड कोल स्प्राउसे
B
विल स्मिथ और कोल स्प्राउसे
C
विल स्मिथ एवं निकोल किडमैन
D
राहेल सदरलैंड और निकोल किडमैन

सर्वश्रेष्ठ ड्रामा श्रंखला अवार्ड

79वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर ड्रामा और हास्य फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ ड्रामा श्रंखला का अवार्ड प्रदान किया गया है?

A
मीनारी व सक्शेसन
B
द लाइफ स्टाइल और द पॉवर ऑफ द डॉग
C
द पॉवर ऑफ द डॉग व मीनारी
D
द पॉवर ऑफ द डॉग व सक्शेसन

सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण

सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा स्रोत विद्युत संयंत्रों और अन्य औद्योगिक गतिविधियों में जीवाश्म ईंधन का दहन है।
  2. सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन के छोटे स्रोतों में अयस्कों से धातु निष्कर्षणजैसी औद्योगिक प्रक्रियाएँ, प्राकृतिक स्रोत जैसे- ज्वालामुखी विस्फोट, इंजन, जहाज़ और अन्य वाहन तथा भारी उपकरणों में उच्च सल्फर ईंधन सामग्री का प्रयोग शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

प्रसाद योजना

प्रसाद (PRASHAD) योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 में चिह्नित तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से 'तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन पर राष्ट्रीय मिशन' शुरू किया गया था।
  2. आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की हृदय (HRIDAY) योजना के बंद होने के बाद विरासत स्थलों के विकास को प्रसाद PRASHAD योजना में शामिल किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

राष्ट्रीय जल पुरस्कार

राष्ट्रीय जल पुरस्कार से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पुरस्कारों का आयोजन किया जाता है।
  2. वर्ष 2022 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा पहला 'राष्ट्रीय जल पुरस्कार' प्रदान किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं

विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम

विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस अधिनियम को पहली बार वर्ष 1996 में अधिनियमित किया गया था। इसके बाद वर्ष 2015 और फिर 2020 में इसे संशोधित किया जा चुका है।
  2. ‘विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम’ (FCRA) के माध्यम से विदेशों से प्राप्त होने वाले अनुदान को नियमित नियंत्रित किया जाता है, तथा यह अधिनियम सुनिश्चित करता है कि इस तरह के अनुदान से देश की आंतरिक सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं

खेलो इंडिया 2023

खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी किस राज्य को सौंपी गयी है?

A
उत्तर प्रदेश
B
पंजाब
C
हरियाणा
D
मध्य प्रदेश

पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल उपाध्यक्ष नियुक्त

आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को किसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

A
एशियाई विकास बैंक
B
न्यू डेवलपमेंट बैंक
C
एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट बैंक
D
वर्ल्ड बैंक
Showing 1,111-1,120 of 4,679 items.