Current Affairs Questions

Price Monitoring And Research Unit

Which among the following became the first state to set up a Price Monitoring and Research Unit (PMRU) to track violation of prices of essential drugs and medical devices?

A
Kerala
B
​Andhra Pradesh
C
Tamil Nadu
D
West Bengal

परिचालन अनुपात

परिचालन अनुपात (operating ratio) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. परिचालन अनुपात का ऊंचा मूल्य का अर्थ है कि संगठन अधिक कुशल है।
  2. रेलवे ने अपने परिचालन अनुपात को 2017-18 में 95% से सुधार कर 2018-19 में 98» करने का निर्णय लिया है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस

इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेस (INF) संधि के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. प्छथ् संधि केवल जमीन से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल प्रणाली पर लागू होती है।
  2. यह एक द्विपक्षीय संधि है और यह केवल यूएसए और रूस पर लागू है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

धर्मराजिका स्तूप

निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. सारनाथ स्थित धर्मराजिका स्तूप को चंद्रगुप्त द्वितीय ने बुद्ध के पहले उपदेश के स्मरण के लिए बनवाया था।
  2. फाह्यान ने धर्मराजिका स्तूप और अशोक के सिंह स्तंभ का विस्तृत विवरण छोड़ा।
  3. हुमायूं ने सारनाथ में शरण मांगी थी, जब वह चौसा के युद्ध से बचकर भाग रहा था।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 3
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2

राजकोषीय प्रोत्साहन

कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक ‘राजकोषीय प्रोत्साहन’ प्रदान किया है। निम्नलिखित में से कौन सी पहल अर्थव्यवस्था में राजकोषीय प्रोत्साहन का कार्य करेगी?

  1. उपभोग को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों पर करों को कम करना।
  2. सरकार अधिक खर्च करने लगती है।
  3. RBI अपने CRR को घटाता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
1, 2 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 2
D
केवल 1

पैरासेल द्वीप

पैरासेल द्वीप समूह के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. पैरासेल द्वीप समूह दक्षिण चीन सागर के दक्षिण पूर्व कोने में स्थित है।
  2. पेरासेल द्वीप समूह पर चीन, इंडोनेशिया, फिलीपिंस और मलेशिया द्वारा दावा किया जाता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

बायोपॉलिमर

बायोपॉलिमर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. बायोपॉलिमर प्रकृति में बायोडिग्रेडेबल होते हैं।
  2. बायोपॉलिमर कार्बन निगेटिव होते हैं।
  3. लिपिड और पेप्टाइड्स बायोपॉलिमर हैं।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 2
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
केवल 2 और 3

गुलाबी क्रांति

‘गुलाबी क्रांति’ किससे संबंधित हैः

A
बागवानी क्षेत्र
B
महिलाओं का सशक्तिकरण
C
मांस और पोल्ट्री प्रसंस्करण क्षेत्र
D
स्टार्ट अप्स

Operating Ratio

Consider the following statements vis-à-vis Operating Ratio:

  1. Higher the value of operating ratio, more efficient the organization is.
  2. Railway has decided to improve its operating ratio from 95% in 2017-18 to 98% in 2018-19.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2

International Relations

Consider the following statements vis-à-vis ‘Intermediate Range Nuclear Forces (INF) Treaty’:

  1. The INF Treaty applies only to ground-launched ballistic and cruise missile system.
  2. It is a bilateral treaty and is only applicable to USA and Russia.

Choose the correct answer from the code given below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both 1 and 2
D
Neither 1 nor 2
Showing 4,141-4,150 of 4,679 items.