Current Affairs Questions

ईआईयू लोकतंत्र सूचकांक 2021

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी 'ईआईयू लोकतंत्र सूचकांक 2021' (EIU’s Democracy Index 2021) में कौन सा देश पहले स्थान पर है?

A
नॉर्वे
B
डेनमार्क
C
नीदरलैंड
D
फिनलैंड

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग NCST के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 में संशोधन करके और संविधान (89वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा संविधान में एक नया अनुच्छेद 338A सम्मिलित कर की गई थी, अत: यह एक संवैधानिक निकाय है।
  2. अनुच्छेद 338A अन्य बातों के साथ-साथ NCST को संविधान के तहत या किसी अन्य कानून के तहत या सरकार को किसी अन्य आदेश के तहत STs को प्रदान किये गए विभिन्न सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी करने और ऐसे सुरक्षा उपायों के कामकाज का मूल्यांकन करने की शक्ति प्रदान करता है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि

संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि (UNCLOS) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि (United Nations Convention on the Law of the Sea- UNCLOS) वर्ष 1982 का एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो समुद्री और समुद्री गतिविधियों के लिये कानूनी ढांँचा स्थापित करता है। इसे समुद्र का नियम ( Law of the Sea) भी कहा जाता है।
  2. यह समुद्री क्षेत्रों को पाँच मुख्य क्षेत्रों में विभाजित करता है जिसमे शामिल हैं- आंतरिक जल, प्रादेशिक सागर, सन्निहित क्षेत्र, अनन्य आर्थिक क्षेत्र और उच्च समुद्र।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसे आधिकारिक तौर पर जनवरी 2009 में बॉन, जर्मनी में स्थापित किया गया था।
  2. वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 194 हैं और भारत इसका सदस्य देश नहीं है।इसका मुख्यालय अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

राइट मॉन्स

राइट मॉन्स के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्लूटो पर राइट मॉन्स (Wright Mons) नाम की एक पहाड़ी पाई गई, जो अपने परिवेश से 4-5 किमी. ऊपर उठी हुई है। यह अपने आधार पर लगभग 150 किमी. की दूरी पर है और इसमें 40-50 किमी. चौड़ा एक केंद्रीय अवसाद (एक छेद) है, जिसका आधार कम-से-कम आसपास के इलाके जितना है।
  2. राइट बंधुओं के सम्मान में राइट मॉन्स को अनौपचारिक रूप से न्यू होराइजन्स टीम द्वारा नामित किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​यूनेस्को

यूनेस्को (UNESCO) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक विशेष एजेंसी है जो शिक्षा, विज्ञान एवं संस्कृति के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से शांति स्थापित करने का प्रयास करती है।
  2. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय पेरिस, फ्राँस में है।इसमें 193 सदस्य देश और 11 सहयोगी सदस्य हैं। भारत इसका सदस्य नहीं हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Intellectual Property Rights

Consider the following statements with reference to the treaties and conventions related to Intellectual Property Rights:

  1. Paris Convention: Under this, any person from a signatory state can apply for a patent or trade mark in any other signatory state, and will be given the same enforcement rights and status as a national of that country would be.
  2. Berne Convention: Under this, each member state recognises the copyright of authors from other member states in the same way as the copyright of its own nationals.
  3. Madrid Protocol: This is a central system for obtaining a ‘bundle’ of national patent applications in different jurisdictions through a single application.
  4. Patent Cooperation Treaty: Under this, a person can file a single trade mark application at their national office that will provide protection in multiple countries.

Which of the statement(s) given above is/are incorrect?

A
Only 1
B
2 and 3
C
3 and 4
D
2, 3 and 4

Section 498A

Which of the following Committee proposed that Section 498A of Indian Penal Code be made bailable and compoundable due tomisuseofthissection in the Indian Society?

A
Malimath Committee
B
Padmanabhan Committee
C
Kelkar Committee
D
None of the above

​मौद्रिक नीति समिति (MPC)

मौद्रिक नीति समिति (MPC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. यह आरबीआई की बेंचमार्क ब्याज दरों को तय करती है|
  2. यह आरबीआई के गवर्नर सहित 12 सदस्यीय निकाय है, जिसका प्रतिवर्ष पुनर्गठन किया जाता है|
  3. यह केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करती है|

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 3
D
केवल 2 और 3

विस्तारवादी मौद्रिक नीति

यदि भारतीय रिज़र्व बैंक एक विस्तारवादी मौद्रिक नीति अपनाने का निर्णय लेता है, तो वह निम्नलिखित में से क्या नहीं करेगा?

  1. वैधानिक तरलता अनुपात में कटौती और अनुकूलन
  2. सीमांत स्थायी सुविधा दर में बढ़ोतरी
  3. बैंक रेट और रेपो रेट में कटौती

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 641-650 of 4,679 items.