Current Affairs Questions

​सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम

सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम, 1958 (AFSPA) AFSPA के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-

  1. AFSPA सशस्त्र बलों को निरंकुश शक्तियाँ देता है।उदाहरण के लिये यह उन्हें कानून का उल्लंघन करने वाले या हथियार और गोला-बारूद रखने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ गोली चलाने की अनुमति देता है, भले ही इससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाए।
  2. साथ ही यह उन्हें "उचित संदेह" के आधार पर वारंट के बिना ही व्यक्तियों को गिरफ्तार करने और परिसर की तलाशी लेने की शक्ति प्रदान करता है।
  3. अधिनियम को वर्ष 1972 में संशोधित किया गया था, इसके अंतर्गत किसी क्षेत्र को "अशांत" घोषित करने की शक्तियाँ केवल केंद्र सरकार को भी प्रदान की गई थीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

खाड़ी सहयोग परिषद सदस्य

निम्नलिखित में से कौन खाड़ी सहयोग परिषद का सदस्य नहीं है?

A
ईरान
B
सऊदी अरब
C
ओमान
D
कुवैत सही

​बुखारेस्ट नाइन (बी-9)

बुखारेस्ट नाइन (बी-9) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘बुखारेस्ट नाइन’ (बी-9) पूर्वी यूरोप में नौ नाटो देशों का एक समूह है। ज्ञात हो कि पूर्वी यूरोप के ये देश शीत युद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन- नाटो का हिस्सा बन गए थे।
  2. ‘बी-9’ या बुखारेस्ट नाइन 14 नवंबर, 2021 को स्थापित किया गया था।
  3. B9 को नाटो गठबंधन में "पूर्वी पक्ष की आवाज़" (Voice of the Eastern Flank) के रूप में भी जाना जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​आपराधिक न्याय प्रणाली

आपराधिक न्याय प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लॉर्ड थॉमस बबिंगटन मैकाले को भारत में आपराधिक कानूनों के संहिताकरण का मुख्य वास्तुकार कहा जाता है।
  2. भारत में आपराधिक कानून भारतीय दंड संहिता, 1860, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 आदि के तहत संचालित होते हैं।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

जेंडर संवाद

निम्न मे से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में ‘जेंडर संवाद’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया है ?

A
ग्रामीण विकास मंत्रालय
B
स्वास्थ मंत्रालय
C
अनुसूचित जनजाति मंत्रालय
D
पेट्रोलियम मंत्रालय

बाल बजट

हाल ही में निम्न मे से किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया है ?

A
सिक्किम
B
त्रिपुरा
C
मध्यप्रदेश
D
पश्चिम बंगाल

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

A
18 मार्च
B
19 मार्च
C
16 मार्च
D
15 मार्च

Market Infrastructure Institution

Which of the following Committee was constituted by the Government to Review of Ownership and Governance of Market Infrastructure Institution (MIIs)?

A
Bimal Jalan Committee
B
Tarapore Committee
C
JJ Irani Committee
D
Deepak Parekh Committee

Fair And Remunerative Price

Consider the following statements in contest to the Fair and Remunerative Price(FRP):

  1. FRP is the price declared by the government, which mills are legally bound to pay to farmers for the cane procured from them.
  2. The Central Government announces Fair and Remunerative Prices which are determined on the recommendation of the Commission for Agricultural Costs and Prices (CACP) and announced by the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA).
  3. The payment of FRP across the country is governed by The Sugarcane Control order, 1966.
  4. It mandates payment within 18 days of the date of delivery of the cane.

Which of the statement(s) given above is/are correct?

A
1, 2 and 3
B
2, 3 and 4
C
1, 3 and 4
D
1, 2, 3 and 4

भारत सरकार द्वारा चलाये गए बचाव/ राहत अभियान

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) अभियान शुरू किया गया। 2021 में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों, दूतावास के कर्मचारियों की निकासी के लिए अभियान का क्या नाम था?

A
वंदे भारत मिशन
B
ऑपरेशन संकट मोचन
C
ऑपरेशन देवी शक्ति
D
ऑपरेशन मैत्री
Showing 581-590 of 4,679 items.