Current Affairs Questions

विश्व टूना दिवस

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा टूना मछली के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व टूना दिवस (World Tuna Day) कब मनाया जाता है?

A
2 मई
B
3 मई
C
4 मई
D
5 मई

सैन्य अभ्यास ‘खंजर'

भारत और किर्गिजस्तान के विशेष बलों ने अप्रैल 2021 में किस स्थान पर 8वें सैन्य अभ्यास खंजर' में हिस्सा लिया?

A
बिश्केक
B
नई दिल्ली
C
बकलोह
D
जोधपुर

समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021

'द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट' (EIU) द्वारा जारी समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021’ (Inclusive Internet Index 2021) में कौन सा देश पहले स्थान पर है?

A
नॉर्वे
B
स्वीडन
C
फिनलैंड
D
स्पेन

रासायनिक हथियार अभिसमय

'रासायनिक हथियार अभिसमय' (Chemical Weapons Convention) किस वर्ष लागू हुई थी?

A
1993
B
1995
C
1997
D
1999

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य संस्था' है। इसका गठन किस वर्ष किया गया था?

A
1966
B
1967
C
1968
D
1969

डिजिटल बैंकिंग सेवा 'मर्चेंट स्टैक'

निजी क्षेत्र के किस ऋणदाता ने देश में दो करोड़ से अधिक खुदरा व्यापारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक डिजिटल बैंकिंग सेवा 'मर्चेंट स्टैक' (Merchant Stack) शुरू करने की घोषणा की?

A
एचडीएफसी बैंक
B
आईसीआईसीआई बैंक
C
एक्सिस बैंक
D
कोटक महिंद्रा बैंक

प्रसिद्ध भौतिकी विज्ञानी इसामु अकासाकी निधन

जापान के प्रसिद्ध भौतिकी विज्ञानी इसामु अकासाकी (Isamu Akasaki) का हाल में निधन हो गया है उन्हें ब्लू एलईडी की खोज के लिए हिरोशी अमानो और शुजी नाकामुरा के साथ किस वर्ष भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

A
2012
B
2013
C
2014
D
2015

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021

फ्रांस स्थित मीडिया निगरानी समूह एवं गैर- सरकारी संगठन रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स(Reporters Without Borders) द्वारा जारीविश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021’ (World Press Freedom Index 2021) में कौन सा देश अंतिम स्थान पर है?

A
इरीट्रिया
B
उत्तर कोरिया
C
तुर्कमेनिस्तान
D
चीन

वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2021

विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2021’ (Global Energy Transition Index 2021) में भारत कौन से स्थान पर है?

A
85वें
B
86वें
C
87वें
D
88वें

93वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर पुरस्कार)

93वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर पुरस्कार) में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार किसे दिया गया?

A
नोमैडलैंड
B
जुडास एंड द ब्लैक मसीहा
C
अनदर राउंड
D
सोल
Showing 2,051-2,060 of 4,679 items.