Current Affairs Questions

टॉय ट्रेन

भारत ने किस प्रतिष्ठित 'टॉय ट्रेन' के लोगो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बौद्धिक संपदा के रूप में पंजीकृत किया है?

A
शिमला कालका टॉय ट्रेन
B
दार्जिलिंग टॉय ट्रेन
C
माथेरान टॉय ट्रेन
D
नीलगिरी माउंटेन रेलवे

पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कारों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पद्म विभूषण, पद्म पुरस्कारों के पदानुक्रम में सर्वोच्च सम्मान है और इसके बाद ‘पद्म भूषण’ और ‘पद्म श्री’ आते हैं।
  2. पद्म पुरस्कारों को पद्म पुरस्कार समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर प्रदान किया जाता है, इस समिति को हर वर्ष भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा गठित किया जाता है।
  3. ये पुरस्कार विभिन्न विषयों/गतिविधियों के क्षेत्रों, जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार तथा उद्योग, चिकित्सा, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में दिये जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​संसदीय सत्र

संसदीय सत्र के सन्दर्भ में निबंध कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान का अनुच्छेद 87(1) उपबंध करता है-राष्ट्रपति लोक सभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के आरंभ में एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण करेगा और संसद को उसके आह्वान के कारण बताएगा।
  2. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल छह महीने से अधिक नहीं हो सकता है। यानी साल में कम से कम दो बार संसद की बैठक होनी चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

डेंगू बुखार

डेंगू बुखार के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डेंगू एक मच्छर जनित उष्णकटिबंधीय बीमारी है जो डेंगू वायरस (जीनस फ्लेवीवायरस) के कारण होती है, इसका प्रसार मच्छरों की कई जीनस एडीज (Genus Aedes) प्रजातियों,मुख्य रूप से एडीज इजिप्टी (Aedes aegypti) द्वारा होताहै।
  2. यह मच्छर चिकनगुनिया (Chikungunya), पीला बुखार (Yellow Fever) और जीका संक्रमण (Zika Infection) का भी वाहक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

A
15 जनवरी
B
19 मार्च
C
9 नवंबर
D
10 अप्रैल

​शिल्प और लोक कला श्रेणी

शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत हाल ही में किस भारतीय शहर को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है?

A
पटना
B
शिमला
C
श्रीनगर
D
दरभंगा

71वें ग्रैंडमास्टर

निम्न में से कौन भारत के सबसे तेज 71वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?


A
अमृत राज
B
संकल्प गुप्ता
C
राहुल राजेश
D
सचिन राय

स्वदेशी विकसित अंतरिक्ष रॉकेट ‘नूरी’

अक्टूबर 2021 में किस देश के द्वारा अपना पहला पूरी तरह से स्वदेशी विकसित अंतरिक्ष रॉकेट नूरी’ (Nuri) लॉन्च किया गया है?

A
उत्तर कोरिया
B
दक्षिण कोरिया
C
जापान
D
चीन

सैफ चैम्पियनशिप 2021

मालदीव मे आयोजित सैफ चैम्पियनशिप 2021 (South Asian Football Federation: SAFF Championship 2021) के फाइनल में भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। यह भारत का कौन सा सैफ चैम्पियनशिप खिताब था?

A
आठवां
B
नौवां
C
दसवां
D
ग्यारहवां

आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021

लीमा में हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 में किस भारतीय निशानेबाज ने फाइनल में 463.4 के स्कोर के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में जूनियर स्तर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता?

A
श्रीकांत धनुष
B
राजप्रीत सिंह
C
पार्थ मखीजा
D
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
Showing 1,641-1,650 of 4,679 items.