Current Affairs Questions

विश्व निवेश रिपोर्ट

निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें:

I. विश्व निवेश रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जारी की गई।
II. एफडीआई के मामले की देखरेख वित्त मंत्रालय करता है।
III. आरबीआई के अनुसार, भारत में एफडीआई का सबसे बड़ा स्रोत संयुक्त राज्य अमेरिका है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
I और II
B
I और III
C
केवल III
D
उपरोक्त में से कोई भी नहीं

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

हाल ही में संसद में लाये गए "विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव" के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह सांसदों, मंत्रियों, अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रपति तक विस्तारित है।
II. विशेषाधिकारों के स्रोत केवल संविधान और नियम पुस्तिका से लिए गए हैं।

सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

'भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह एक अर्ध-न्यायिक संवैधानिक निकाय है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है और प्रतिस्पर्धा में गड़बड़ करने वाले संस्थानों को दंडित करता है।
II. इसमें एक अध्यक्ष और तीन सदस्य होते हैं।

सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

जीरो रेटिंग प्लेटफ़ॉर्म

हाल ही में "जीरो रेटिंग प्लेटफ़ॉर्म" समाचारों में था, यह निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?

A
एक ऐसा प्लेटफार्म जो जेनेरिक दवाइयों को विकसित करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है।
B
एक ऐसा थिंक टैंक जो सरकार को नाममात्र या शून्य शुल्क पर नीति बनाने में मदद करता है।
C
नेट तटस्थता
D
एक ऐसा थिंक टैंक जो दिवालिया कंपनियों के लिए लेनदारों को रेटिंग प्रदान करता है।

अविश्वास प्रस्ताव

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. अविश्वास प्रस्ताव संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है।
II. अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने से सरकार गिर जाएगी।
III. इसे किसी मंत्री के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से भी लाया जा सकता है।

गलत कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
उपरोक्त सभी
D
केवल I और III

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें:

I. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा त्रैमासिक रूप से जारी किया जाता है।
II. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) को हेडलाइन मुद्रास्फीति भी कहा जाता है।
III. डब्ल्यूपीआई वस्तु मुद्रास्फीति को बेहतर बनाता है।

नीचे दिए गए कूट से सही का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल III
C
केवल I और III
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

राज्यसभा

वर्तमान में राज्यसभा में उप सभापति पद खाली है। राज्यसभा में उप सभापति पद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. उप सभापति, सभापति के अधीनस्थ होते हैं।
II. सदन की अध्यक्षता करते समय, उप सभापति अपने निर्णायक मत का प्रयोग केवल मतों के समान होने की स्थिति में ही कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

विशेषाधिकार समिति

संसद की 'विशेषाधिकार समिति' के संबंध में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:

I. इसमें राज्यसभा में 15 सदस्य और लोकसभा में 10 सदस्य शामिल होते हैं। इसके सदस्यों की नियुक्ति संबंधित अध्यक्ष या सभापति द्वारा की जाती है।
II. इसके कार्य प्रकृति में अर्द्ध न्यायिक हैं।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

एस-400

एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. यह 3000 किमी. ऊंचाई और 4000 किमी. की सीमा में यूएवी, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल समेत सभी प्रकार के हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है।
II. यह सतह से सतह पर मार करने वाली एयर मिसाइल प्रणाली है।
III. इसे रूस द्वारा सीरिया और क्रीमिया में तैनात किया गया था।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल I और III
C
I, II, III
D
केवल III

मांटेग्यू चेम्सफोर्ड

यह माह मांटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार के 100वें वर्ष को चिह्नित करता है। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

I. इसने केंद्रीय स्तर पर द्विसदनीय प्रणाली प्रदान की।
II. इसने प्रांत स्तर पर द्वैध शासन प्रदान किया।
III. मतदाताओं का विस्तार किया गया था।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Showing 3,621-3,630 of 4,679 items.