Current Affairs Questions

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर

हाल में 'गुलाबो' नाम की भारत की सबसे बुजुर्ग मादा स्लॉथ बीयर (sloth bear) की वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघरमें मौत हो गई। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघरकहाँ स्थित है?

A
जयपुर
B
गुवाहाटी
C
भोपाल
D
पटना

तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल में 'तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020' की घोषणा की। इन पुरस्कारों में उत्तर क्षेत्र से किसे सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में सम्मानित किया गया?

A
देहारादून
B
बुलंदशहर
C
अमृतसर
D
मुजफ्फरनगर

Arbitrary Code

Consider the following statements:

  1. Recently, the Log4j related vulnerability, also known as Log4 Shell was reported.
  2. Log4j is a popular Java logging framework involving arbitrary code execution.
  3. This software flaw could allow attackers to control and execute ‘arbitrary code’ and have uncontrolled access to computer systems.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Exceptional

Consider the following statements:

  1. According to a recent study by the University of Leeds, UK, glaciers in the Himalayas are melting at an "exceptional" rate.
  2. The Himalayan mountain range is home to the world’s fourth-largest amount of glacier ice and is often referred to as the ‘Fourth Pole’.
  3. According to the study, the Himalayan glaciers are generally losing mass faster in the eastern regions.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

विधानसभा चुनाव

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. दल-बदल विरोधी कानून के तहत, किसी सांसद या विधायक की निर्हरता / अयोग्यता के विषय में फैसला करने की शक्ति विधायिका के पीठासीन अधिकारी के पास होती है।
  2. सदन के सदस्य कुछ परिस्थितियों में निरर्हता के जोखिम के बिना अपनी पार्टी बदल सकते सकते हैं।
  3. इस विधान में किसी दल के द्वारा किसी अन्य दल में विलय करने करने की अनुमति दी गयी है बशर्ते कि उसके कम से कम एक-तिहाई विधायक विलय के पक्ष में हों।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

​राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की स्थापना वर्ष 2013 में NCSK अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार सरकार को सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिये विशिष्ट कार्यक्रमों के संबंध में यह अपनी सिफारिशें देने के लिये की गई थी।
  2. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अधिनियम 29 फरवरी, 2014 से प्रभावी नहीं रहा। उसके बाद एनसीएसके के कार्यकाल को समय-समय पर प्रस्तावों के माध्यम से एक गैर-सांविधिक संस्था के रूप में बढ़ाया गया है।
  3. सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिये विशिष्ट कार्यक्रमों के संबंध में यह सरकार को अपनी सिफारिशें देता है, सफाई कर्मचारियों के लिए मौजूदा कल्याण कार्यक्रमों का अध्ययन और मूल्यांकन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 3
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

भारत में प्रेस की स्वतंत्रता

भारत में प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय कानूनी प्रणाली द्वारा स्पष्ट रूप से संरक्षित नहीं है, लेकिन यह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत संरक्षित है।
  2. रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य, 1950 में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता सभी लोकतांत्रिक संगठनों की नींव है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

कोपल टॉय क्लस्टर

हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला खिलौना निर्माण “कोपल टॉय क्लस्टर” बनाने की घोषणा की है?

A
कर्नाटक
B
मध्य प्रदेश
C
झारखंड
D
महाराष्ट्र

एस-बैंड स्पेक्ट्रम

S-बैंड स्पेक्ट्रम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एस-बैंड स्पेक्ट्रम, जो देवास-इसरो सौदे का हिस्सा है, मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिये उपयोग होने के साथ-साथ रुपए के मामले में भी बेहद मूल्यवान है।
  2. इस आवृत्ति (यानी 2.5 Ghz बैंड) का उपयोग विश्व स्तर पर फोर्थ जनरेशन की तकनीकों जैसे वाईमैक्स और लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (LTE) का उपयोग करके मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएँ प्रदान करने हेतु किया जाता है।
  3. यह आवृत्ति बैंड अद्वितीय है क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में स्पेक्ट्रम (190 मेगाहर्ट्ज) है, जिसे मोबाइल सेवाओं के लिये उपयोग किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना

मॉरीशस गवर्नमेंट ने मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना में भारत के समर्थन को लेकर एक स्टेशन का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है?

A
सुभाष चन्द्र बोस
B
अरविंद घोष
C
जवाहर लाल नेहरू
D
महात्मा गांधी
Showing 1,001-1,010 of 4,679 items.