Current Affairs Questions

अमूर फाल्कन

IUCN द्वारा अमूर फाल्कन को किस श्रेणी में रखा गया है?

A
संकटग्रस्त
B
गंभीर रूप से संकटग्रस्त
C
अतिसंवेदनशील
D
'संकटमुक्त' (Least Concern)

सशस्त्र बल ध्वज दिवस

'सशस्त्र बल ध्वज दिवस' कब मनाया जाता है?

A
6 दिसंबर
B
7 दिसंबर
C
8 दिसंबर
D
9 दिसंबर

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ की परम्परा किस वर्ष प्रारंभ की गई थी?

A
1919
B
1920
C
1921
D
1922

गरिमा गृह

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने हाल में किस जगह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए आश्रय गृह 'गरिमा गृहका उद्घाटन किया है?

A
वडोदरा
B
सूरत
C
जयपुर
D
भोपाल

'वीजा इन ए बॉक्स' (Visa In A Box) कार्यक्रम

डिजिटल भुगतान प्रदाता ‘वीजा’ ने नवंबर 2020 में फिनटेक को बढ़ावा देने के लिए अपने 'वीजा इन ए बॉक्स' (Visa in a Box) कार्यक्रम के तहत किस बैंक के साथ सहयोग की घोषणा की?

A
एचडीएफसी बैंक
B
आईसीआईसीआई बैंक
C
एक्सिस बैंक
D
यस बैंक

‘गोल्डन’ वीजा प्रणाली

नवंबर 2020 में किस देश ने पेशेवरों, विशिष्ट डिग्री धारकों और अन्य लोगों के लिए अपनी गोल्डनवीजा प्रणाली का विस्तार करने की घोषणा की है?

A
सऊदी अरब
B
संयुक्त राज्य अमेरिका
C
इजरायल
D
संयुक्त अरब अमीरात

कर्नाटक की जैव-अर्थव्‍यवस्‍था

कर्नाटक सरकार ने 2025 तक राज्य की जैव-अर्थव्यवस्था को कितने बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है?

A
5 बिलियन डॉलर
B
25 बिलियन डॉलर
C
50 बिलियन डॉलर
D
100 बिलियन डॉलर

एल्टन चिगुम्बुरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

हाल में एल्टन चिगुम्बुरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे किस देश के लिए क्रिकेट खेला करते थे?

A
जिम्बाब्वे
B
वेस्टइंडीज
C
केन्या
D
दक्षिण अफ्रीका

अमोनिया की अधिकतम स्वीकार्य सीमा

भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार, पीने के पानी में अमोनिया की अधिकतम स्वीकार्य सीमा कितने पार्ट्स पर मिलियन (Parts Per Million-PPM) है?

A
0.05 PPM
B
0.25 PPM
C
0.5 PPM
D
1.0 PPM

'आर्कटिक वर्ल्ड आर्काइव' परियोजना

'आर्कटिक वर्ल्ड आर्काइव' (Arctic World Archive-AWA) परियोजना किस द्वीप समूह पर स्थित है?

A
अंडमान- निकोबार
B
स्वालबार्ड
C
हैब्रिड्स
D
चागोस
Showing 2,361-2,370 of 4,679 items.