Current Affairs Questions

संकलित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022

जर्मनवाच, न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा संकलित जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत किस स्थान पर है?

A
आठवें
B
नौवें
C
दसवें
D
ग्यारहवें

डीआरडीओ द्वारा द्विपक्षीय नवाचार समझौता

नवंबर 2021 में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किस देश के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास निदेशालय के साथ एक द्विपक्षीय नवाचार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

A
फ्रांस
B
यूनाइटेड किंगडम
C
संयुक्त राज्य अमेरिका
D
इजराइल

भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना संस्थान

भारतीय सेना ने हाल में भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना संस्थान’ (Bhaskaracharya National Institute for Space Applications and Geo-informatics: BISAG-N) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। BISAG-N कहाँ स्थित है?

A
जयपुर
B
गांधीनगर
C
हैदराबाद
D
तिरुवनंतपुरम

​डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट उत्सव

डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट उत्सव के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह महोत्सव पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का एक कैलेंडर इवेंट है, जिसे पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों के करीब लाने और राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से संकल्पित किया गया है।
  2. इस उत्सव में आठ पूर्वोत्तर राज्यों की कला और शिल्प, वस्त्र, जनजातीय उत्पाद, पर्यटन एवं इसके प्रचार आदि की विशेष प्रस्तुति दर्शायी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?

A
गांधीनगर रेलवे स्टेशन, जयपुर
B
हबीबगंज रेलवे स्टेशन, भोपाल
C
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली
D
अलीगढ़ जंक्शन

राष्ट्रीय बाल दिवस

पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बाल दिवस कब मनाया जाता है?

A
15 नवंबर
B
14 नंवबर
C
12 अगस्त
D
10 नवंबर

​DART मिशन

DART मिशन के संदर्भ में निबंध कथनों पर विचार कीजिए-

  1. DART का अर्थ है डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट (The Double Asteroid Redirection Test) । यह परीक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि यह पता किया जा सके कि अगर भविष्य में कोई एस्टेरॉयड धरती की ओर बढ़ता है तो क्या उसे नष्ट करने के लिए यह तकनीक काम आएगी या नहीं।
  2. इस मिशन को यूएसए की यूरोपियन एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

अटलांटिक चार्टर, न्यू अटलांटिक चार्टर

अटलांटिक चार्टर और न्यू अटलांटिक चार्टर के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अटलांटिक चार्टर अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट और ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल द्वारा 14 अगस्त, 1941 को (द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान) न्यूफाउंडलैंड में सरकार के दो प्रमुखों की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त घोषणा थी।
  2. न्यू अटलांटिक चार्टर (2021) नया चार्टर 604 शब्दों का एक घोषणा पत्र है, जो 21वीं सदी में वैश्विक संबंधों के लिये एक भव्य विज़न पेश करने का प्रयास है, जैसा कि मूल रूप से अमेरिका के द्वितीय विश्व युद्ध में प्रवेश करने से कुछ महीने पहले लोकतंत्र और क्षेत्रीय अखंडता हेतु पश्चिमी प्रतिबद्धता की घोषणा की गई थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021

किस देश की क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीत लिया है?


A
न्यूजीलैंड
B
पाकिस्तान
C
इंग्लैंड
D
ऑस्ट्रेलिया

सर्वाधिक 10 प्रदूषित शहर

दुनिया के सर्वाधिक 10 प्रदूषित शहरों में से भारत के कौन से तीन शहर शामिल हैं?

A
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई
B
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई
C
मुंबई, चेन्नई और जयपुर
D
इनमें से कोई नहीं
Showing 1,591-1,600 of 4,679 items.