Current Affairs Questions

​क्लस्टर युद्ध सामग्री

क्लस्टर युद्ध सामग्री बारे में निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार कीजिए-

  1. क्लस्टर युद्ध सामग्री का अर्थ ऐसी ‘पारंपरिक युद्ध सामग्री से है, जिसे 200 किलोग्राम से कम वज़न वाले विस्फोटक सबमिशन के लिये डिज़ाइन किया गया है और इसमें विस्फोटक सबमिशन शामिल हैं।
  2. क्लस्टर युद्ध सामग्री मूल रूप से ऐसे गैर-सटीक हथियार हैं, जिन्हें एक बड़े क्षेत्र में अंधाधुंध रूप से मनुष्यों को घायल करने या मारने और रनवे, रेलवे या पावर ट्रांसमिशन लाइनों जैसे बुनियादी ढाँचे को नष्ट करने के लिये डिज़ाइन किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ICC, हेग (नीदरलैंड्स) में स्थित एक स्थायी न्यायिक निकाय है, जिसका गठन वर्ष 2018 के अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय पर रोम संविधि (इसकी स्थापना और संचालन संबंधी दस्तावेज़़) द्वारा किया गया था और 1 जुलाई, 2021को इस संविधि के लागू होने के साथ ही इसने कार्य करना प्रारंभ किया।
  2. 123 राष्ट्र रोम संविधि के पक्षकार हैं और आईसीसी के अधिकार को मान्यता देते हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, रूस और भारत सदस्य हैं।
  3. रोम संविधि ICC को चार मुख्य अपराधों पर क्षेत्राधिकार प्रदान करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

स्थायी सिंधु आयोग

स्थायी सिंधु आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों का एक द्विपक्षीय आयोग है, जिसे सिंधु जल संधि (वर्ष 1960 ) के कार्यान्वयन एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बनाया गया था।
  2. सिंधु जल संधि के अनुसार, आयोग वर्ष में कम-से-कम एक बार नियमित तौर पर भारत और पाकिस्तान में बैठक करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ‘स्थायी सिंधु आयोग’ (PIC) की 117वीं बैठक आयोजित की गई।
  3. इससे पहले केंद्र सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के सदस्यों के चयन के लिये नए मानदंड अपनाने का फैसला किया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Environmental Investigation Agency (EIA)

Consider the following statements:

  1. Recently, Environmental Investigation Agency (EIA) - an international NGO - has released a report, titled “Connecting the Dots: Plastic Pollution and the Planetary Emergency”.
  2. The report pulls together recent scientific data on the impact of plastics on climate, biodiversity, human health and the environment.
  3. According to the report, there is no need of a new global plastics treaty.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA)

Consider the following statements:

  1. Recently, the Commerce & Industry Minister of India and the Minister for Trade of the Republic of Korea held discussions on a wide range of issues pertaining to trade and investment.
  2. India and Korea agreed to conclude the Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) upgradation negotiations as soon as possible.
  3. The discussions did not include B2B interactions on trade and investment between both countries’ Industry leaders.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

मोंट्रेक्स कन्वेंशन

मोंट्रेक्स कन्वेंशन के विषय में के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर ऑस्ट्रेलिया, बुल्गेरिया, फ्राँस, ग्रीस, जापान, रोमानिया, यूगोस्लाविया, यूनाइटेड किंगडम, सोवियत संघ और तुर्की द्वारा हस्ताक्षर किये गए थे और यह नवंबर 1936 से प्रभावी हुआ था।
  2. जलडमरूमध्य के शासन से संबंधित मोंट्रेक्स कन्वेंशन तुर्की को काला सागर के बीच जल मार्ग पर नियंत्रण प्रदान करता है।
  3. क्रीमिया प्रायद्वीप पर सेवस्तोपोल में रूस का एक प्रमुख नौसैनिक अड्डा है।हालाँकि जहाज़ों को भूमध्य सागर और उससे आगे जाने के लिये मोंट्रेक्स कन्वेंशन के तहत तुर्की द्वारा नियंत्रित दो जलडमरूमध्य से गुज़रना पड़ता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

कोणार्क सूर्य मंदिर

कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. कोणार्क सूर्य मंदिर पूर्वी ओडिशा के पवित्र शहर पुरी के पास स्थित है।
  2. इसका निर्माण राजा रामदेव प्रथम द्वारा 13वीं शताब्दी (1238-1264 ई.) में किया गया था। यह गंग वंश के वैभव, स्थापत्य, मज़बूती और स्थिरता के साथ-साथ ऐतिहासिक परिवेश का प्रतिनिधित्व करता है।
  3. पूर्वी गंग राजवंश को रूधि गंग या प्राच्य गंग के नाम से भी जाना जाता है। मध्यकालीन युग में यह विशाल भारतीय शाही राजवंश था जिसने कलिंग से 5वीं शताब्दी से 15वीं शताब्दी की शुरुआत तक शासन किया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

​सीमा अवसंरचना और प्रबंधन

सीमा अवसंरचना और प्रबंधन" (Border Infrastructure and Management) योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. BIM योजना से भारत-पाकिस्तान, भारत-बांग्लादेश, भारत-चीन, भारत-नेपाल, भारत-भूटान और भारत-म्यांँमार सीमाओं को सुरक्षित करने के लिये विभिन्न अवसंरचना जैसे- सीमा बाड़, बॉर्डर फ्लड लाइट, तकनीकी समाधान, सीमा सड़कों और सीमा चौकियों (बीओपी)/कंपनी संचालन केंद्रों या ऑपरेटिंग बेस (Company Operating Bases (COBs) के निर्माण में काफी मदद मिलेगी।
  2. यह सीमा प्रबंधन, पुलिसिंग और सीमाओं की रखवाली में सुधार के लिये सीमा के बुनियादी ढांँचे को मज़बूत करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन

राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. मार्च 2019 में सात वर्षों की अवधि (वर्ष 2015-2022) के लिये 4,5000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से ‘राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन’ की घोषणा की गई थी। इस मिशन के अंतर्गत 70 से अधिक उच्च प्रदर्शन वाले सुपरकंप्यूटरस के माध्यम से एक विशाल सुपरकंप्यूटिंग ग्रिड स्थापित कर देश भर के राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों और R&D संस्थाओं को सशक्त बनाने की परिकल्पना की गई है।
  2. NKN परियोजना का उद्देश्य एक मज़बूत भारतीय नेटवर्क स्थापित करना है जो सुरक्षित और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम होगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

बैंगनी क्रांति

हाल ही में निम्न मे से किस राज्य में ‘बैंगनी क्रांति’ की शुरुआत की गई है ? जिसमे अरोमा मिशन (Aroma Mission) के अंतर्गत लैवेंडर (lavender) की खेती को बढ़ावा देना शामिल है ?

A
दिल्ली
B
छत्तीसगढ़
C
जम्मू व कश्मीर
D
पंजाब
Showing 691-700 of 4,679 items.