Current Affairs Questions

खगोलीय इकाई (एयू)

प्लूटो एक ग्रह है या नहीं इस पर होने वाली चर्चा के कारण, "खगोलीय इकाई (एयू)" शब्द को लगातार समाचारों में देखा जाता है। निम्नलिखित में से कौन 'एयू' की सही व्याख्या करता है?

A
सूर्य और प्लूटो के बीच औसत दूरी।
B
सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी।
C
पृथ्वी और चंद्रमा के बीच औसत दूरी।
D
सूर्य और चंद्रमा के बीच औसत दूरी।

क्षेत्रीय परिषद

हाल ही में, दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 28वीं बैठक बेंगलुरू में हुई है। क्षेत्रीय परिषदों के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ये राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत स्थापित सांविधिक निकाय है।
  2. इनकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
  3. ये विचारशील और सलाहकार निकाय हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल III
C
केवल I और III
D
I, II, III

अवमूल्यित मुद्रा

भारत के सन्दर्भ में अवमूल्यित मुद्रा के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह चीन के आयात के साथ घरेलू कंपनियों को बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगा।
  2. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में अपस्फीति (deflation) हो सकती है।
  3. यह हमारे निर्यात और आयात को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल III
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
I केवल

आयुषमान भारत

"आयुषमान भारत" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  2. यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) को तो समाहित करेगी, लेकिन वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (SCHIS) को नहीं।
  3. प्रधानमंत्री आयुषमान मित्र, प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगे।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल III
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल II

'ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की हालिया जारी हुर्इ सूची में "महाराष्ट्र" को पहला स्थान मिला है।
  2. शहरों के लिए "ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स" का विश्लेषण करने में, अधिकतम मानदंड आर्थिक मानकों को दिया गया है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II

एसडीजी

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा जारी 'ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स' भारत को विशेष रूप से निम्नलिखित में से किस एसडीजी लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी?

A
एसडीजी 11
B
एसडीजी 12
C
एसडीजी 15
D
एसडीजी 17

लुप्तप्राय

इन स्तनधारियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध किया गया है। वे एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर हरकतें करते हुए झूलते रहते हैं जिसे "ब्राचिएशन" (Brachiation) कहा जाता है। उन्हें आईयूसीएन के अनुसार "लुप्तप्राय" के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और सामान्यतः ये उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों में तो पाए जाते हैं, लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण और दीबांग नदी के पूर्व में नहीं पाये जाते हैं। वर्ष 2015 को आईयूसीएन द्वारा स्तनपाइयों का वर्ष घोषित किया गया था। ये सभी संदर्भ निम्नलिखित में से किसके संबंध में हैं?

A
पूर्वी हूलॉक गिब्बन
B
पश्चिमी हूलॉक गिब्बन
C
फायर का लंगूर (Phayre’s Langur)
D
क्लाउडड तेंदुए

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी

IL&FS (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज) डिफ़ॉल्ट के कारण, NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) समाचारों में है। NBFC के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सभी NBFC भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियंत्रित हैं।
  2. NBFC भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं बनाता है।
  3. वे सरकार या स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा जारी शेयरों, बांड इत्यादि में निवेश कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
केवल III
D
I, II, III

आयुषमान भारत

'आयुषमान भारत' योजना के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह 10 करोड़ परिवारों को शामिल करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा योजना है।
  2. इसमें लाभार्थी की पहचान के लिए 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना का उपयोग किया जाएगा।
  3. इस योजना के तहत, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर आवश्यकताओं को पूरा करेंगे।
  4. परिवार की संख्या और उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल, II, III केवल
B
I, II और IV केवल
C
केवल II और IV
D
I, II, III, IV

कुल व्यय अनुपात

हाल ही में, सेबी ने म्यूचुअल फंड के लिए कुल व्यय अनुपात (TER) घटा दिया है। इसके सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ओपन एंड म्यूचुअल फंड में, निवेशक की प्रविष्टि हमेशा खुली होती है, लेकिन निकास केवल निश्चित अवधि के दौरान ही किया जा सकता है।
  2. TER वह हिस्सा है जिसका उपयोग प्रशासनिक, प्रबंधन और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है।
  3. यह कुल वार्षिक लागत से विभाजित फंड की औसत संपत्ति का अनुपात है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल II
B
केवल II और III
C
केवल III
D
I, II, III
Showing 4,521-4,530 of 4,679 items.