Current Affairs Questions

वायनाड वन्यजीव

वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है।
  2. यह उत्तर-पूर्व में कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर के संरक्षित क्षेत्र से एवं दक्षिण-पूर्व में तमिलनाडु के मुदुमुलई से घिरा है।
  3. यह सफेद पीठ वाले गिद्ध (White-rumped vultures) और लाल सिर वाले गिद्धों (White-rumped vultures) जैसी गिद्धों की विभिन्न प्रजातियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3

केंद्रीय सूचना आयोग

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. केंद्रीय सूचना आयोग का गठन सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत किया गया है।
  2. नागरिक प्रक्रिया संहिता के तहत मुकदमा चलाने के दौरान CIC के पास दीवानी न्यायालय की शक्ति होती है।
  3. CIC का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन गलत है?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 3
C
केवल 2 और 3
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

मनरेगा

मनरेगा के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सार्वजानिक देखरेख को पहले इस अधिनियम के तहत कानून द्वारा अनिवार्य किया गया।
  2. इस अधिनियम में एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान है।

b>उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है/

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

सिनेरियस गिद्ध

सिनेरियस गिद्ध के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ग्रीष्मकाल के दौरान यह यूरोप और एशिया के पहाड़ी क्षेत्रों से भारत आ जाते हैं।
  2. आईयूसीएन की लाल सूची में इन्हें लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

उपरोक्त कथन में से कौन गलत है?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

हंगुल

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, सिंध घाटी, राजपरियन वन्यजीव अभयारण्य और ओवरा-अरु वन्यजीव अभयारण्य में पाया जाता है।
  2. इसे उन शीर्ष 15 प्रजातियों में सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें, संघीय सरकार द्वारा संरक्षण के लिए उच्च प्राथमिकता की आवश्यकता है और साथ ही इन्हें IUCN रेड लिस्ट के अनुसार 'गंभीर रूप से लुप्तप्राय ’के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है।

उपरोक्त संदर्भ निम्नलिखित में से किस स्तनपायी के संबंध में हैं?

A
हिम तेंदुआ (Snow Leopard)
B
हंगुल (Hangul)
C
कस्तूरी हिरन (Musk Deer)
D
हिमालयी काला भालू (Himalayan Black Bear)

'वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट

हाल ही में जारी 'वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (FSR) 2018' के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक तिमाही रिपोर्ट है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है।
  2. इस रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (GNPA) सितंबर में बढ़कर 11.5 प्रतिशत हो गई जो कि मार्च में 10.8 प्रतिशत थी।
  3. इस रिपोर्ट के अनुसार, निष्क्रिय ऋणों के उभार निजी क्षेत्र के बैंकों में केंद्रित हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 2
C
1, 2 और 3
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

सिलिका

सिलिका के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सिलिका एक गंधहीन और गैर-असाध्य यौगिक है।
  2. लंबे समय तक सिलिका धूल कणों के संपर्क में रहने से सिलिकोसिस (Silicosis), ब्रोंकाइटिस (bronchitis) और वातस्फीति (Emphysema) हो सकते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम

"भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह उन लोगों पर लागू होता है जिनके खिलाफ 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मामलों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है।
  2. केवल अपराधी द्वारा सीधे स्वामित्व वाली संपत्ति जब्त की जाती है।
  3. किसी भी भगोड़े आर्थिक अपराधी को कोई सिविल दावा करने या बचाव करने से वर्जित कर दिया जाता है।

उपरोक्त कथन में से कौन सा सही है/

A
केवल 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3

बैंक

हाल ही में हुए विजया बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और देना बैंक के विलय के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह विलय, एन.आर. नारायणमूर्ति की अध्यक्षता में स्थापित "वैकल्पिक तंत्र" (Alternative Mechanism) पैनल का परिणाम है।
  2. इस प्रक्रिया में बैंक ऑफ बड़ौदा हस्तांतरणकर्ता (Transferor) बैंक होगा, जबकि विजया बैंक और देना बैंक हस्तांतरिती (transferee) बैंक होंगे।
  3. इस प्रक्रिया के बाद विलय की गई इकाई देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 3
B
केवल 1 और 3
C
1, 2 और 3
D
उपरोक्त में से कोई नहीं

द्वीप

निम्नलिखित द्वीपों को उत्तर से दक्षिण की ओर क्रमबद्ध करें:

  1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप
  2. शहीद द्वीप
  3. स्वराज द्वीप
A
1-2-3
B
2-3-1
C
3-2-1
D
1-3-2
Showing 4,191-4,200 of 4,679 items.