Current Affairs Questions

द्वीप विकास एजेंसी

द्वीप विकास एजेंसी (IDA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. नीति अयोग के उपाध्यक्ष,IDA के प्रमुख हैं।
  2. IDA नीति आयोग के तत्वावधान में काम करता है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनियेः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

ग्रिड कनेक्टेड सोलर

ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफ टॉप कार्यक्रम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. सरकारी भवनों और शिक्षण संस्थानों को केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है।
  2. इसका लक्ष्य 2022 तक छत के ऊपर स्थापित सौर परियोजनाओं से 40,000 मेगावॉट की बिजली उत्पादन क्षमता प्राप्त करना है।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनियेः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

कुसुम योजना

‘कुसुम योजना’ (KUSUM) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करियेः

  1. इस योजना से सौर ऊर्जा के उत्पादन का विकेंद्रीकरण होगा।
  2. यह कार्यक्रम भारत के कृषि क्षेत्र में डीजल का उपयोग खत्म करने में सहायता करेगा।
  3. कृषि के क्षेत्र में DISCOMS पर सब्सिडी का बोझ काफी हद तक बढ़ेगा।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं?

A
केवल 3
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2 और 3
D
उपरोक्त सभी

Most Favored Nation Status (MFN)

The concept of MFN is common to which of the following agreements?

  1. Nagoya Protocol
  2. GATT
  3. GATS
  4. TRIPS.

Choose the correct answer from the code given below:

A
1 and 2 only
B
, 2, 3 only
C
1, 2, 3 and 4
D
2, 3, 4 only

Most Favored Nation Status (MFN)

MFN status is related to which of the following organization?

A
World Bank
B
IMF
C
WTO
D
ASEAN

Beggar-thy-Neighbour

What does the term ‘Beggar-thy-Neighbour’ mean?

A
Line of credit given to under-developed economies
B
Soft loan given to developing economies by financial institutions
C
‘Debt trap’ mechanism practised by the loan giving country which finally intends to capture the important installations of that country
D
Steps taken in such a manner that hurts your neighbouring countries economically

मोस्ट फेवर्ड नेशन स्टेटस

‘मोस्ट फेवर्ड नेशन स्टेटस’ (डथ्छ) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. भारत ने विश्व व्यापार संगठन के सभी सदस्यों को एमएफएन का दर्जा दिया है।
  2. विश्व व्यापार संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार एमएफएन के लिए कोई अपवाद नहीं हो सकता है।
  3. भारत ने नेपाल, भूटान और श्रीलंका को एमएफएन का दर्जा दिया है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही हैं?

A
केवल 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
उपरोक्त सभी

एमएफएन

एमएफएन की अवधारणा निम्नलिखित में से किन समझौतों के लिए समान है?

  1. नागोया प्रोटोकॉल
  2. गैट (GATT)
  3. गैट्स (GATS)
  4. ट्रिप्स (TRIPS)

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1, 2 और 3
C
1, 2, 3 और 4
D
केवल 2, 3 और 4

मोस्ट फेवर्ड नेशन स्टेटस

‘मोस्ट फेवर्ड नेशन स्टेटस’ (MFN) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेंः

  1. एमएफएन की अवधारणा मुक्त, निष्पक्ष और गैर-भेदभावपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सुनिश्चित करती है।
  2. मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और अधिमान्य व्यापार समझौते एमएफएन के अपवाद हैं।
  3. डब्ल्यूटीओ के सभी सदस्य देशों द्वारा भारत को एमएफएन का दर्जा दिया गया है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा गलत हैं?

A
केवल 3
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2 और 3
D
उपरोक्त सभी

एमएफएन

एमएफएन स्थिति निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित है?

A
विश्व बैंक
B
आईएमएफ
C
विश्व व्यापार संगठन
D
आसियान
Showing 4,051-4,060 of 4,679 items.