Current Affairs Questions

Pardoning Powers Of The Governor

Consider the following statements with reference to the pardoning power of the Governor:

  1. Article 161 deals with the Pardoning Power of the Governor.
  2. The Governor cannot Pardon a Death Sentence but the President can Pardon a Death Sentence.
  3. The Governor can only suspend, remit or commute a death sentence.
  4. The Governor can grant pardon, reprieve, respite, suspension, remission or commutation in respect to punishment or sentence by a court-martial.

Which of the statement(s) given above is/are correct? Choose the correct answer from the codes given below:

A
1, 2 and 3
B
2, 3 and 4
C
1, 3 and 4
D
1, 2, 3 and 4

लुहरी जल विद्युत परियोजना

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला जिलों में सतलुज नदी पर स्थित लुहरी जल विद्युत परियोजना के प्रथम चरण के लिए 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कितनी मेगावाट क्षमता वाली जल विद्युत परियोजना है?

A
110 मेगावाट
B
150 मेगावाट
C
200 मेगावाट
D
210 मेगावाट

लीशमैनिया डोनोवानी ‘प्रोटोजोअन परजीवी’

लीशमैनिया डोनोवानी ‘प्रोटोजोअन परजीवी’ किस घातक संक्रामक रोग का प्रमुख कारक है?

A
कालाजार
B
जठरशोथ
C
स्वाइन फ्लू
D
निमोनिया

एशियाई शेर

एशियाई शेरों को आईयूसीएन (IUCN) द्वारा किस प्रजाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

A
गंभीर रूप से संकटग्रस्त
B
संकटग्रस्त
C
अतिसंवेदनशील
D
संकटमुक्त (Least concern)

राज्यपाल की क्षमा शक्तियां

राज्यपाल की क्षमा शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. अनुच्छेद 161 राज्यपाल की क्षमा शक्ति से संबंधित है।
  2. राज्यपाल एक मौत की सज़ा को माफ़ नहीं कर सकता, लेकिन राष्ट्रपति एक मौत की सज़ा को माफ़ कर सकता है।
  3. राज्यपाल केवल मौत की सज़ा को निलंबित कर सकता है, छूट दे सकता है या कम कर सकता है।
  4. राज्यपाल कोर्ट-मार्शल द्वारा सज़ा या सज़ा के संबंध में माफ़ी, राहत, निलंबन, छूट या कम्यूटेशन दे सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

A
1, 2 और 3
B
2, 3 और 4
C
1, 3 और 4
D
1, 2, 3 और 4

टेली-लॉ कार्यक्रम

अभियोजन से पहले के चरण (pre–litigation stage) में ही मामलों को निपटाने के लिए ‘टेली-लॉ कार्यक्रम’ किस वर्ष शुरू किया था?

A
2017
B
2018
C
2019
D
2020

टी एन कृष्णन

हाल ही में टी एन कृष्णन का निधन हो गया है? वे किस वाद्य यंत्र के कलाकार थे?

A
संतूर
B
वीणा
C
वायलिन
D
तबला

महिला टी20 चैलेंज 2020

किस भारतीय कंपनी को महिला टी20 चैलेंज 2020 के टाइटल प्रायोजक के रूप में घोषित किया गया?

A
एयरटेल
B
बायजू
C
अनअकेडमी
D
जिओ

Luhri Stage-I Hydro Electric Project

Recently, the Cabinet Committee on Economic Affairs has approved the investment for 210 MW Luhri Stage-I Hydro Electric Project. On which of the following rivers the Luhri Hydro Electric Project is located?

A
Satluj
B
Ravi
C
Beas
D
Chenab

मिशन सागर- II

मिशन सागर- II के अंतर्गत, आईएनएस ऐरावत विभिन्न देशों को भोजन सहायता पहुंचा रहा है। इसमें निम्न में से कौन सा देश शामिल नहीं है?

A
सूडान
B
दक्षिण सूडान
C
जिबूती
D
इथियोपिया
Showing 2,421-2,430 of 4,679 items.