Current Affairs Questions

​स्वच्छ सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्वच्छ सर्वेक्षण को वर्ष 2016 में शहरी स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिये शहरों और बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये एक प्रतिस्पर्द्धी ढाँचे के रूप में MoHUA द्वारा प्रारंभ किया गया था।
  2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कचरे का स्रोत पर पृथक्करण, अधिक अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले शहरों की अपशिष्ट प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि और डंपसाइट पर जाने वाले

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Council On Energy Environment And Water

Consider the following statements:

  1. Recently, the Council on Energy, Environment and Water (CEEW) released a study, titled ‘Managing Forest Fires in a Changing Climate’.
  2. According to the report, there has been a ten-fold increase in forest fires in the past two decades, and more than 62% of Indian states are prone to high-intensity forest fires.
  3. As per the report, Arunachal Pradesh has had the highest number of forest fire incidences in the last two decades, with more than 95% of its districts being forest fire hotspots.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Nitrogen Gas

Consider the following statements:

  1. According to a recently published study, an imbalance in nitrogen availability has been reported across the globe, with some places having an excess and others a shortage of the element.
  2. Nitrogen gas makes up 78% of our atmosphere. Essential to life on Earth, it is also a part of many molecules like proteins, nucleic acids, etc.
  3. Rising CO2 level does not impact nitrogen availability.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

हाफलोंग हिंदी

देशी हिंदी 'हाफलोंग हिंदी' (Haflong Hindi) का संबंध निम्न से किस राज्य से है?

A
सिक्किम
B
असम
C
मेघालय
D
अरुणाचल प्रदेश

फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022

किस भारतीय कंपनी ने दुनिया भर की सार्वजनिक कंपनियों की वर्ष 2022 की 'फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022' (Forbes Global 2000 list- 2022) में शीर्ष भारतीय कम्पनी होने का गौरव हासिल किया है?

A
रिलायंस इंडस्ट्रीज
B
एचडीएफसी लिमिटेड
C
एक्सिस बैंक
D
टाटा स्टील

पहला खादी उत्कृष्टता केंद्र

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने हाल में किस स्थान पर 'पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र' (first Centre of Excellence for Khadi) का उद्घाटन किया?

A
मुंबई
B
गांधीनगर
C
नई दिल्ली
D
गुवाहाटी

विश्व स्वास्थ्य सभा

विश्व स्वास्थ्य सभा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विश्व स्वास्थ्य सभा सदस्य राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों से बनी है।
  2. प्रत्येक राष्ट्र का प्रतिनिधित्व अधिकतम तीन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है जिनमें से किसी एक को मुख्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया जाता है।
  3. इन प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी तकनीकी क्षमता के आधार पर सबसे योग्य व्यक्तियों में से चुना जाता है क्योंकि ये सदस्य राष्ट्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन का अधिमान्य प्रतिनिधित्व करते हैं।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

अंतर्राज्यीय परिषद

अंतर्राज्यीय परिषद के कार्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. देश में सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने और उसका समर्थन करने के लिये एक मज़बूत संस्थागत ढाँचा तैयार करना तथा नियमित बैठकें आयोजित करके परिषद व क्षेत्रीय परिषदों को सक्रिय करना।
  2. क्षेत्रीय परिषदों और अंतर्राज्यीय परिषद द्वारा केंद्र-राज्य तथा अंतर-राज्य संबंधों के सभी लंबित व उभरते मुद्दों पर विचार करने की सुविधा प्रदान करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह संयुक्त राष्ट्र की एकमात्र त्रिपक्षीय संस्था है। यह श्रम मानक निर्धारित करने, नीतियाँ को विकसित करने एवं सभी महिलाओं तथा पुरुषों के लिये सभ्य कार्य को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम तैयार करने हेतु 187 सदस्य देशों की सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिकों को एक साथ लाता है।
  2. वर्ष 1969 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन को नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।
  3. वर्ष 1919 में वर्साय की संधि द्वारा राष्ट्र संघ की एक संबद्ध एजेंसी के रूप में इसकी स्थापना हुई।वर्ष 1946 में यह संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध पहली विशिष्ट एजेंसी बन गया।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

भूस्खलन

भूस्खलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भूस्खलन को सामान्य रूप से शैल, मलबा या ढाल से गिरने वाली मिट्टी के बृहत संचलन के रूप में परिभाषित किया जाता है।यह एक प्रकार का वृहद् पैमाने पर अपक्षय है, जिससे गुरुत्वाकर्षण के प्रत्यक्ष प्रभाव में मिट्टी और चट्टान समूह खिसक कर ढाल से नीचे गिरते हैं।
  2. भूस्खलन के अंतर्गत ढलान संचलन के पाँच तरीके शामिल हैं: गिरना (Fall), लटकना (Topple), फिसलना (Slide), फैलना (Spread) और प्रवाह (Flow)।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Showing 211-220 of 4,679 items.