Current Affairs Questions

​वांग यापिंग अंतरिक्ष

वांग यापिंग अंतरिक्ष में चलने वाले किस देश के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं?


A
जापान
B
दक्षिण कोरिया
C
रूस
D
चीन

स्माइल स्कीम

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई स्माइल स्कीम का उद्देश्य क्या है?

A
सीमांत व्यक्तियों को आजीविका तथा उद्यम हेतु समर्थन प्रदान करना
B
गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C
अनाथ बच्चों को कौशल प्रदान करने के लिए
D
इनमें से कोई नहीं

'जलवायु सुभेद्यता सूचकांक'

'जलवायु सुभेद्यता सूचकांक' (Climate Vulnerability Index) के अनुसार भारत की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी ऐसे जिलों में रहती है, जो अत्यधिक जल-मौसमीय आपदा की चपेट में हैं। यह सूचकांक किसके द्वारा जारी किया गया?

A
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट
B
बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी
C
काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट एंड वॉटर
D
राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान

यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क

हाल में जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी 'श्रीनगर' को 'यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क' (UNESCO Creative Cities Network: UCCN) में शामिल किया गया है। वर्ष 2019 में हैदराबाद को किस श्रेणी में 'यूनेस्को के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क' में शामिल किया गया था?

A
पाक-कला
B
साहित्य
C
संगीत
D
डिजाइन

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021

बेंगलुरू स्थित गैर-लाभकारी थिंक टैंक 'पब्लिक अफेयर्स सेंटर' द्वारा जारी 'पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021' (Public Affairs Index 2021) में 18 बड़े राज्यों में शासन के प्रदर्शन के लिहाज से कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?

A
तमिलनाडु
B
केरल
C
गुजरात
D
छत्तीसगढ़

​फसल अवशेष/पराली

फसल अवशेष/पराली जलाने से वातावरण में कौन-कौन सी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है?

  1. मीथेन (CH4),
  2. कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)
  3. वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
  4. कार्सिनोजेनिक पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
A
1,2,3
B
1,2,3,4
C
1,2 और 4
D
केवल 1 और 2

आदि शंकराचार्य

हाल ही में केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया है, आदि शंकराचार्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. आदि शंकराचार्य द्वारा अद्वैत वेदांत संप्रदाय 15 वीं शताब्दी में स्थापित किया गया।
  2. उन्होंने चार मठ गोवर्धन पीठ: ऋग्वेद, शारदा पीठ: यजुर्वेद, द्वारका पीठ: सामवेद और ज्योतिर्मठ: अथर्ववेद की स्थापना की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

खाद्य मूल्य सूचकांक (FPI)

हाल ही में किस संस्थान ने विश्व खाद्य मूल्य सूचकांक (FPI) जारी किया है?

A
विश्वस्वास्थ्य संगठन
B
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
C
विश्व व्यापार संगठन
D
विश्व बैंक

नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार

पिछले दिनों नेल्सन मंडेला शांति पुरस्कार (पार्श्व गायन और एक्टिंग के लिए) किसे डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?

A
एस॰ पी॰ बालासुब्रमण्यम
B
जावेद अली
C
सोनू निगम
D
आदित्य नारायण

पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक

भारत का पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (EPI) में वायु प्रदूषण के मामले में कौन सा स्थान है?

A
168वां स्थान
B
156वां स्थान
C
157वां स्थान
D
इनमें से कोई नहीं.
Showing 1,631-1,640 of 4,679 items.