Current Affairs Questions

राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी किस देश को प्रदान की गयी है?

A
कनाडा
B
भारत
C
मिस्र
D
यूएसए

​करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॉरिडोर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के नारोवाल ज़िले में दरबार साहिब गुरुद्वारा को भारत के पंजाब प्रांत के गुरदासपुर ज़िले में डेरा बाबा नानक साहिब से जोड़ता है।
  2. यह कॉरिडोर 10 नवंबर, 2016 को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 500वीं जयंती समारोह के अवसर पर बनाया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

विश्व मधुमेह दिवस

विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?

A
10 नवंबर
B
11 नवंबर
C
13 नवंबर
D
14 नवंबर

'आपका बंटी' और 'महाभोज'

हिंदी उपन्यास 'आपका बंटी' और 'महाभोज' किस साहित्यकार की रचनाएं है ?

A
नागार्जुन
B
जयशंकर प्रसाद
C
मन्नू भंडारी
D
भारतेंदु हरिश्चंद्र

​यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service- IMPS) जो कि कैशलेस भुगतान को तीव्र और आसान बनाने के लिये चौबीस घंटे धन हस्तांतरण सेवा है, का एक उन्नत संस्करण है।
  2. UPI एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) द्वारा, कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग और मर्चेंट भुगतान की शक्ति प्रदान करती है।
  3. वर्तमान में UPI नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), तत्काल भुगतान सेवा (IMPS), आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS), भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS), RuPay आदि सहित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित प्रणालियों में सबसे बड़ा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास

हाल ही में त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास (SITMEX) का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया गया है?

A
अरब सागर
B
अंडमान सागर
C
पूर्वी चीन सागर
D
फारस की खाड़ी

​प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह योजना दिसंबर 2005 में लॉन्च की गई थी।
  2. इसका उद्देश्य निर्धारित आकार (2001 की जनगणना के अनुसार, 500+मैदानी क्षेत्र तथा 250+ पूर्वोत्तर, पर्वतीय, जनजातीय और रेगिस्तानी क्षेत्र) को सभी मौसमों के अनुकूल एकल सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना था ताकि क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास हो सके।
  3. सरकार द्वारा PMGSY के अंतर्गत वर्ष 2016 में चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों के लिये पृथक सड़क कनेक्टिविटी परियोजना लॉन्च की गई, ताकि सुरक्षा और संचार व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर 44 जिलों में आवश्यक पुलियों तथा आड़े-तिरछे प्रतिकूल जल निकासी ढाँचे के साथ सभी मौसमों के अनुकूल रोड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव

भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वर्ष 2015 में शुरू किया IISF एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे देश का सबसे बड़ा मंच माना जाता है। यह विश्व के छात्रों, जनता, शोधकर्त्ताओं, नवप्रवर्तनकर्त्ताओं और कलाकारों को लोगों एवंमानवता की भलाई के लिये विज्ञान का अभूतपूर्व अनुभव प्राप्त करने के लिये एक साथ लाता है।
  2. IISF 2021 का आयोजन विज्ञान भारती के सहयोग से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES), विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

‘केसर-ए-हिंद’

किस राज्य सरकार ने केसर-ए-हिंदको राजकीय तितली के रूप में मंजूरी दी है?

A
हिमाचल प्रदेश
B
अरुणाचल प्रदेश
C
सिक्किम
D
उत्तराखंड

‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार

कर्नाटक सरकार ने 16 नवंबर, 2021 को किस एक्टर को ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने का घोषणा की है?

A
अमिताभ बच्चन
B
पुनीत राजकुमार
C
प्रकाश राद
D
संचारी विजय
Showing 1,601-1,610 of 4,679 items.