Current Affairs Questions

​राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण

राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) के अनुसार, 2019-2021 में देश में 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाएं हैं?


A
1,000
B
1040
C
1020
D
980

एसडीजी शहरी सूचकांक 2021-22

भारत - जर्मनी साझेदारी के तहत नीति आयोग द्वारा जारी 'एसडीजी शहरी सूचकांक 2021-22' में कौन सा शहरी क्षेत्र प्रथम स्थान पर है?

A
इंदौर
B
हैदराबाद
C
कोयंबटूर
D
शिमला

रानी गाइदिन्ल्यू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवंबर 2021 में मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में 'रानी गाइदिन्ल्यू आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय' की आधारशिला रखी। अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष में रानी गाइदिन्ल्यू की भूमिका को स्वीकार करते हुए, किस ने उन्हें "पहाड़ियों की बेटी" कहा था?

A
जवाहरलाल नेहरू
B
लाल बहादुर शास्त्री
C
सरदार वल्लभभाई पटेल
D
महात्मा गांधी

'गो ब्लू' अभियान

20 नवंबर को 'विश्व बाल दिवस' के अवसर पर बाल अधिकारों से संबंधित वैश्विक स्तर के 'गो ब्लू' अभियान' (Go Blue campaign) के तहत असम पुलिस नीले रंग से रोशन हुई। यह अभियान किसके द्वारा शुरू किया है?

A
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन
B
यूनिसेफ
C
विश्व बैंक
D
विश्व स्वास्थ्य संगठन

​’राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण’

’राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण’ (NFHS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) बड़े पैमाने पर किया जाने वाला एक बहु-चरणीय सर्वेक्षण है, जिसे पूरे भारत में परिवारों के प्रतिनिधि प्रतिदर्शों (नमूनों) में आयोजित किया जाता है।
  2. सभी ‘राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण’, भारत सरकार के ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ नेतृत्व में किए जाते है, और इसमें मुंबई स्थित ‘अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान’ नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है।
  3. NFHS-5 में विशेष ध्यान वाले कुछ नए क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जैसे मृत्यु पंजीकरण, पूर्व-विद्यालय शिक्षा, बाल टीकाकरण के विस्तारित क्षेत्र, बच्चों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों के घटक, मासिक धर्म स्वच्छता आदि।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

'आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा'

नवंबर 2021 में किस राज्य सरकार द्वारा गांवों तक पहुंच के लिए 'आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा' (Aatmanirbhar Gram Yatra) की शुरुआत की गई?

A
हरियाणा
B
मध्य प्रदेश
C
गुजरात
D
उत्तर प्रदेश

देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान

आंध्र प्रदेश के इस शहर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर में तीसरा स्थान हासिल किया है तथा यह पांच सितारा रेटिंग प्राप्त करने वाला आंध्र प्रदेश का एकमात्र शहर भी है।

A
विजयवाड़ा
B
तिरुपति
C
कुरनूल
D
काकीनाडा

सड़क सुरक्षा पहल 'रक्षक'

किस राज्य सरकार ने कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए नवंबर 2021 में को सड़क सुरक्षा पहल 'रक्षक' की शुरुआत की है?

A
पंजाब
B
झारखंड
C
तमिलनाडु
D
ओडिशा

Credit Rating

With reference to the Sovereign Credit Rating, consider the following statements:

  1. A sovereign credit rating is an independent assessment of the creditworthiness of a country or sovereign entity.
  2. It can give investors insights into the level of risk associated with investing in the debt of a particular country, including any political risk.
  3. Another common motivation for countries to obtain a sovereign credit rating is to attract foreign direct investment (FDI).

Choose the correct answer from the options given below:

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1,2 and 3
D
None of the above

भारत गौरव योजना

भारत गौरव योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत गौरव योजना के तहत, निजी या राज्य के स्वामित्व में ऑपरेटरों द्वारा ‘रामायण एक्सप्रेस’ की तर्ज पर ‘विषय आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनें’ चलाई जाने का प्रस्ताव है।
  2. योजना के तहत अब ट्रेनों में पर्यटन के लिये दूसराअनुभाग होगा। अब तक रेलवे के पास यात्री अनुभाग था।
  3. सोसाइटी, ट्रस्ट, कंसोर्टिया और यहाँ तक कि राज्य सरकारों से इन ट्रेनों को लेने के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है और उन्हें थीम आधारित विशेष पर्यटन सर्किट पर संचालित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Showing 1,531-1,540 of 4,679 items.