Current Affairs Questions

​5G तकनीक

5G तकनीक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 5G 5वीं पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है। यह 1G, 2G, 3G और 4G नेटवर्क के बाद एक नया वैश्विक वायरलेस मानक है। 5G नेटवर्क एमएम वेव स्पेक्ट्रम में काम करेगा।
  2. 5G मुख्य रूप से 3 बैंड में काम करता है, अर्थात् निम्न, मध्य और उच्च आवृत्ति स्पेक्ट्रम जिनमें से सभी के अपने उपयोग के साथ-साथ सीमाएँ भी हैं।
  3. यह एक नए प्रकार के नेटवर्क को सक्षम बनाता है जिसे मशीनों, वस्तुओं और उपकरणों सहित लगभग सभी को एक साथ जोड़ने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

​चांग चेनमो नदी

चांग चेनमो नदी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह झेलम नदी की सहायक नदी है, जो सिंधु नदी (Indus River) प्रणाली का हिस्सा है।
  2. यह विवादित अक्साई चिन क्षेत्र के दक्षिणी किनारे पर और पैंगोंग झील बेसिन के उत्तर में स्थित है।
  3. चांग चेनमो का स्रोत लनक दर्रे (Lanak Pass) के पास है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

हॉट स्प्रिंग्स चांग चेनमो

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हॉट स्प्रिंग्स चांग चेनमो (Chang Chenmo) नदी के उत्तर में है और गोगरा पोस्ट इस नदी के गलवान घाटी से दक्षिण-पूर्व दिशा से दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ने पर बने हेयरपिन मोड़ (Hairpin Bend) के पूर्व में है।
  2. यह क्षेत्र काराकोरम श्रेणी (Karakoram Range) के उत्तर में है जो पैंगोंग त्सो (Pangong Tso) झील के उत्तर में और गलवान घाटी के दक्षिण में स्थित है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म

हाल ही में किस देश की कैबिनेट ने भारत के साथ त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म सौदे को मंजूरी दी है?

A
सऊदी अरब
B
श्रीलंका
C
थाइलैंड
D
कनाडा

हिंदी दिवस

10 जनवरी को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

A
राष्ट्रीय हिंदी दिवस
B
अन्तराष्ट्रीय हिंदी दिवस
C
विश्व स्वास्थ्य दिवस
D
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

चीनी डिप्लोमेट झांग मिंग

पिछले दिनों चीनी डिप्लोमेट झांग मिंग ने निम्न में से किस संस्था के नए महासचिव के रूप में पदभार संभाला है?

A
विश्व विकास बैंक
B
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C
शंघाई सहयोग संगठन
D
सार्क समूह

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन “IHU”

हाल ही में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन “IHU” की पहचान निम्न में से किस देश मे हुई है ?

A
अमेरिका
B
फ़्रांस
C
इजरायल
D
मेक्सिको

“छात्र स्टार्ट-अप और नवाचार नीति 2.0 (SSIP-2.0)”

पिछले दिनों किस राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों के लिए “छात्र स्टार्ट-अप और नवाचार नीति 2.0 (SSIP-2.0)” लॉन्च किया गया है?

A
उत्तर प्रदेश
B
गुजरात
C
हिमाचल प्रदेश
D
आंध्र प्रदेश

स्पॉटलाइट पहल

स्पॉटलाइट पहल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्पॉटलाइट इनिशिएटिव दुनिया भर में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को सशक्त बनाने, प्रोत्साहन प्रदान करने एवं उनकी रक्षा करने के लिए 2017 से आसियान संघ एवं संयुक्त राष्ट्र (यूएन महिला) का एक संयुक्त सहयोग है।
  2. स्पॉटलाइट इनिशिएटिव 500 मिलियन यूरो का एक कार्यक्रम है जो अफ्रीका, एशिया, कैरिबियन, लैटिन अमेरिका एवं प्रशांत क्षेत्र में लक्षित, व्यापक स्तर पर निवेश को परिनियोजित करता है।
  3. इसका उद्देश्य 2040 तक महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा को समाप्त करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का समुद्र-से-समुद्र संस्करण

हाल में कमीशन किए गए किस स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक विस्तारित रेंज के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?

A
आईएनएस कदमत
B
आईएनएस विशाखापत्तनम
C
आईएनएस शिवालिक
D
आईएनएस शार्दूल
Showing 1,091-1,100 of 4,679 items.