Current Affairs Questions

महामारी संबंधी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन- सीईपीआई

भविष्य की महामारियों को रोकने के लिए टीके विकसित करने हेतु सार्वजनिक, निजी, परोपकारी और नागरिक संगठनों के बीच एक अभिनव साझेदारी 'महामारी संबंधी तैयारी नवाचारों के लिए गठबंधन- सीईपीआई' (Coalition for Epidemic Preparedness Innovations -CEPI) की शुरुआत दावोस में किस वर्ष की गई थी?

A
2016
B
2017
C
2018
D
2019

दग्मारा बासकोवा

मैच फिक्सिंग अपराध के लिए दिसंबर 2020 में दग्मारा बासकोवा (Dagmara Baskova) को 12 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है? वे किस देश की टेनिस खिलाड़ी हैं?

A
स्लोवाकिया
B
फ्रांस
C
इटली
D
स्पेन

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति आयोग संगठन (International Organization of Securities Commissions- IOSCO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A
पेरिस
B
जिनेवा
C
मेड्रिड
D
न्यूयॉर्क

भूभौतिकीय सर्वेक्षण 'मैग्नेटो-टेल्यूरिक'

भूभौतिकीय सर्वेक्षण 'मैग्नेटो-टेल्यूरिक' (Magneto-telluric Survey) किससे संबंधित है?

A
भूकंपीय खतरों के आकलन
B
भूजल स्तर आकलन
C
वायु प्रदूषण आकलन
D
वैश्विक तापन आकलन

टेस्ट क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला

कौन पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गई?

A
डायना एडुल्जी
B
स्टेफनी टेलर
C
बेलिंडा क्लार्क
D
क्लेयर पोलोसाक

केंद्र प्रायोजित योजना ‘वन्यजीव निवास स्थलों का विकास’

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति ने केंद्र प्रायोजित योजना वन्यजीव निवास स्थलों का विकास(Development of Wildlife Habitat) के तहत वित्तीय सहायता के साथ संरक्षण के प्रयासों के अंतर्गत किसे जनवरी 2021 में गंभीर रूप से संकटग्रस्तप्रजातियों की सूची में शामिल करने की स्वीकृति दी है?

A
हूलॉक गिब्बन
B
जंगली बिल्ली ‘कैराकल’
C
मालाबार विशाल गिलहरी
D
गौर

भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी

भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी जल्द ही किस राज्य में स्थापित होने जा रही है?

A
तेलंगाना
B
गुजरात
C
आंध्र प्रदेश
D
महाराष्ट्र

महासागरीय आंकड़ों के प्रबंधन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म

महासागरीय आंकड़ों के प्रबंधन के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के आईएनसीओआईएस (INCOIS) द्वारा विकसित किस डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है?

A
डिजिटल ओशन
B
डिजिटल सागर
C
डिजिटल महासागर
D
डिजिटल समुद्र

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?

A
सिक्किम उच्च न्यायालय
B
मद्रास उच्च न्यायालय
C
इलाहाबाद उच्च न्यायालय
D
गुवाहाटी उच्च न्यायालय

स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम

स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम’ (Street Lighting National Programme- SLNP) की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?

A
2015
B
2016
C
2017
D
2018
Showing 2,281-2,290 of 4,679 items.