Current Affairs Questions

भारत की पहली अत्याधुनिक प्रयोगशाला

नवंबर 2021 में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के तहत भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने खाद्यान्न के नमूनों के घरेलू परीक्षण के लिए कहाँ भारत की पहली अत्याधुनिक प्रयोगशाला विकसित की है?

A
गुरुग्राम
B
मानेसर
C
फरीदाबाद
D
नई दिल्ली

सलीना स्टीनफेल्ड ‘मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर’

86 वर्षीय महिला सलीना स्टीनफेल्ड को किस देश की मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर’ (Miss Holocaust Survivor) का ताज पहनाया गया है?

A
जापान
B
इटली
C
इजराइल
D
जर्मनी

अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस

आर्पानेट (ARPANET) के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच भेजे गए पहले संदेश की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस कब मनाया जाता है?

A
26 अक्टूबर
B
27 अक्टूबर
C
28 अक्टूबर
D
29 अक्टूबर

National Green Tribunal (NGT)

Consider the following statements with reference to the National Green Tribunal (NGT):

  1. Established in 2011, as per the National Green Tribunal Act, it is a specialised judicial body equipped with expertise solely for the purpose of adjudicating environmental cases in the country.
  2. The Tribunal has jurisdiction over all civil cases involving a substantial question relating to environment and the question.
  3. Any person seeking relief and compensation for environmental damage involving subjects in the legislations mentioned in Schedule I of the National Green Tribunal Act may approach the Tribunal.

Which of the statement(s) given above is/are incorrect?

A
Only 1
B
2 and 3
C
1 and 3
D
None of the above

International Energy Agency (IEA)

Consider the given statements in contest to the India and the International Energy Agency (IEA):

  1. India in March 2017 became an associate member of the Paris-based body which advises industrialised nations on energy policies.
  2. According to IEA, a member country must maintain "crude oil and/or product reserves equivalent to 120 days of the previous year's net imports, to which the government has immediate access (even if it does not own them directly) and could be used to address disruptions to global oil supply."
  3. Also, a member of IEA has to show "a demand restraint programme to reduce national oil consumption by up to 10%."

Choose the correct answer from the options given below:

A
Only 1
B
2 and 3
C
Only 3
D
1 and 3

स्वच्छ सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) 2021 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लगातार 5वें वर्ष इंदौर (मध्य प्रदेश) को स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत भारत के सबसे स्वच्छ शहर के खिताब से नवाजा गया, जबकि सूरत और विजयवाड़ा ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
  2. छत्तीसगढ़ को लगातार तीसरे वर्ष भारत के 'सबसे स्वच्छ राज्य' के रूप में सम्मानित किया गया है।
  3. तमिलनाडु 'फास्टेस्ट मूवर स्टेट' (Fastest Mover State) के रूप में उभरा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी

भारत में किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए पात्रता के मानदंड है?

  1. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु किन्हीं चार अथवा अधिक राज्यों में होने वाले आम चुनावों अथवा विधानसभा चुनावों में होने वाले कुल मतदान के न्यूनतम छह प्रतिशत वैध मतों को हासिल करना अनिवार्य होता है।
  2. इसके लिए किसी भी राज्य अथवा राज्यों से लोकसभा में न्यूनतम चार सीटों पर विजय प्राप्त करना चाहिए।
  3. राजनीतिक दल द्वारा, लोकसभा चुनावों में कुल लोकसभा सीटों की 2 प्रतिशत (543 सदस्य की वर्तमान संख्या में से 11 सदस्य) सीटों पर जीत हासिल की गयी हो तथा ये सदस्य कम-से-कम तीन अलग-अलग राज्यों से चुने गए हों।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

आईएनएस औपचारिक रूप

हाल ही में किस आईएनएस को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?

A
आईएनएस विक्रमादित्य
B
आईएनएस अरिहंत
C
आईएनएस विक्रांत
D
आईएनएस विशाखापट्टनम

'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार'

किस गैर सरकारी संस्थान को वर्ष 2021 के 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' के लिए चुना गया है?

A
बचपन बचाओ आंदोलन
B
प्रथम फाउंडेशन
C
गूंज
D
इनमें से कोई नहीं

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

हाल ही में किस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया है?

A
राजस्थान
B
हरियाणा
C
तमिलनाडु
D
पंजाब
Showing 1,551-1,560 of 4,679 items.