Current Affairs Questions

अमर जवान ज्योति

केंद्र सरकार ने इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को स्थानांतरित करके वहाँ किसकी प्रतिमा स्थापित की है?

A
महात्मा गांधी
B
जवाहर लाल नेहरू
C
अरविंद घोष
D
सुभाष चन्द्र बोस

विश्व की टेस्ट एकादश

आईसीसी की तरफ से चुनी गयी विश्व की टेस्ट एकादश में निम्न में से किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है?

A
हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और विजय शंकर
B
केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा
C
रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत
D
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी

​मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा

मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा की स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

A
18 जनवरी
B
19 जनवरी
C
20 जनवरी
D
21 जनवरी

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया ने अपनी राजधानी जकार्ता को बदलकर किस शहर को अपनी नयी राजधानी बनाने की घोषणा की है?

A
बोर्नियो
B
सुमात्रा
C
नुसंतारा
D
जावा

​यूरोपीय संसद अध्यक्ष

यूरोपीय संसद की अब तक की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष किसे चुना गया है?

A
जीनोफर खुर्रम
B
रोबर्टा मेट्सोला
C
स्कार्लेट जोहानसन
D
जेनिफ़र लॉरेंस

The Madhya Ganga Barrage

Consider the following statements:

  1. The Haiderpur Wetland in Uttar Pradesh has recently been recognized as the 47th Ramsar site in India.
  2. It was formed in 1984 on a floodplain of the River Ganga on the Madhya Ganga Barrage.
  3. India does not have a national plan for conservation of aquatic ecosystems.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Aryabhatta Research Institute Of Observational Sciences

Consider the following statements:

  1. A recent study has found that reduction in economic activities during the pandemic-related lockdown had resulted in a decrease in air pollution in most parts of India but central-western and northern India recorded an increase in pollution.
  2. Ozone formation and loss does not depend upon photochemical reactions between oxides of nitrogen (NOx) and other volatile organic compounds (VOCs).
  3. The study was conducted by scientists at the Aryabhatta Research Institute of Observational Sciences.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

​डार्क मैटर

डार्क मैटर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डार्क मैटर का हालाँकि कभी पता नहीं चला लेकिन माना जाता है कि यह पूरे ब्रह्मांड में फैला हुआ है।
  2. ऐसा माना जाता है कि डार्क एनर्जी के साथ मिलकर यह ब्रह्मांड के 95% से अधिक भाग का निर्माण करता है।
  3. इसका गुरुत्वाकर्षण बल हमारी आकाशगंगा में तारों को दूर जाने से रोकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

जागरूक वोटर अभियान

हाल ही में निम्न में से किस टेक कंपनी ने “जागरूक वोटर अभियान” शुरू किया है?

A
ट्विटर
B
अमेजन प्राइम
C
फेसबुक
D
Apple

​सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भारत में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा प्रदान किये गए अमूल्य योगदान एवं निस्वार्थ सेवा को पहचानने व सम्मानित करने हेतु वार्षिक ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार’ की स्थापना की गई है।
  2. पुरस्कार की घोषणा प्रतिवर्ष 23 जनवरी को की जाती है।
  3. इसमें संस्था के मामले में 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र तथा एक व्यक्ति के मामले में 5 लाख रुपए एवं प्रमाण पत्र दिया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3
Showing 981-990 of 4,679 items.