Current Affairs Questions

​फ्लाई ऐश

फ्लाई ऐश के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. फ्लाई ऐश (Fly Ash) प्राय: कोयला संचालित विद्युत संयंत्रों से उत्पन्न प्रदूषक है, जिसे दहन कक्ष से निकास गैसों द्वारा ले जाया जाता है।
  2. इसे इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर या बैग फिल्टर द्वारा निकास गैसों से एकत्र किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

नर्सिंग नीति

हाल ही में किस राज्य ने नई नर्सिंग नीति को मंजूरी दी है?

A
अरुणाचल प्रदेश
B
मिजोरम
C
हरियाणा
D
मणिपुर

ब्रिक्स शेरपा

सन् 2022 की पहली ब्रिक्स शेरपा (BRICS Sherpas) बैठक आभासी रूप से 18-19 जनवरी 2022 के बीच निम्न में से किस देश की अध्यक्षता मे आयोजित की गई थी ?

A
ब्राजील
B
रूस
C
भारत
D
चीन

वीडियो गेमिंग कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड

हाल ही में निम्न में से किस टेक कंपनी ने वीडियो गेमिंग कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?

A
Microsoft
B
Apple
C
Amazon
D
Tesla

​संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान

संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के अंतर्गत नियम 373, 374, और 374A में उस सदस्य के निलंबन का प्रावधान है जिसका आचरण ‘बेहद अव्यवस्थित’ है और जो सदन के नियमों का दुरुपयोग करता है या उसके कामकाज में जान-बूझकर बाधा डालता है।
  2. इन नियमों के अनुसार अधिकतम निलंबन ‘लगातार 10 बैठकों या शेष सत्र, जो भी कम हो, के लिये हो सकता है।
  3. नियम 255 और 256 के तहत राज्यसभा से भी अधिकतम निलंबन शेष सत्र से अधिक नहीं है।
  4. इसी तरह के नियम राज्य विधानसभाओं और परिषदों पर भी लागू हैं, जो सत्र के शेष समय से अधिक नहीं हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1,2 ,3 और 4

न्याय घड़ी

निम्न में से किस हाईकोर्ट ने हाल ही में न्याय घड़ी स्थापित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है?

A
तेलंगाना हाईकोर्ट
B
गुजरात हाईकोर्ट
C
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
D
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस किस दिन मनाया गया?

A
16 जनवरी
B
17 जनवरी
C
18 जनवरी
D
19 जनवरी

आरक्षण में पदोन्नति हेतु संवैधानिक प्रावधान

आरक्षण में पदोन्नति हेतु संवैधानिक प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान के अनुच्छेद 16(4) के अनुसार, राज्य सरकारें अपने नागरिकों के उन सभी पिछड़े वर्गों के पक्ष में नियुक्तियों या पदों के आरक्षण हेतु प्रावधान कर सकती हैं, जिनका राज्य की राय में राज्य के अधीन सेवाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
  2. अनुच्छेद 16(4A) के अनुसार, राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पक्ष में पदोन्नति के मामलों में आरक्षण के लिये कोई भी प्रावधान कर सकती हैं यदि राज्य की राय में राज्य के अधीन सेवाओं में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
  3. 82वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2000 ने अनुच्छेद 335 में एक शर्त सम्मिलित की जो कि राज्य को किसी भी परीक्षा में अर्हक अंक में छूट प्रदान करने हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के पक्ष में कोई प्रावधान करने में सक्षम बनाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ संधि-आधारित एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसका प्राथमिक कार्य वित्तपोषण एवं प्रौद्योगिकी की लागत को कम करके सौर विकास को उत्प्रेरित करना है।
  2. पेरिस में वर्ष 2015 के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान भारत और फ्राँस द्वारा सह-स्थापित ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ वैश्विक जलवायु नेतृत्वकर्त्ता की भूमिका में भारत का महत्त्वपूर्ण प्रयास है।
  3. ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’, ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (OSOWOG) को लागू करने हेतु नोडल एजेंसी है, जिसका उद्देश्य एक विशिष्ट क्षेत्र में उत्पन्न सौर ऊर्जा को किसी दूसरे क्षेत्र की बिजली की मांग को पूरा करने के लिये स्थानांतरित करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

AT4 एंटी-आर्मर हथियार

हाल ही में किस देश की कंपनी साब ने भारतीय सेना से AT4 एंटी-आर्मर हथियार का अनुबंध हासिल किया है?

A
जर्मनी
B
स्वीडन
C
फ़्रांस
D
ब्रिटेन
Showing 921-930 of 4,679 items.