Current Affairs Questions

तटीय बेस्ड एंटी शिप मिसाइल सिस्टम

भारत ने तट आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम के निर्यात के लिए किस देश के साथ $374.96 मिलियन के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?

A
फिलीपींस
B
वियतनाम
C
लाओस
D
मलेसिया

विलेज ऑफ एक्सीलेंस

किस देश की तकनीकी मदद से भारत के 150 गांवों को ‘विलेज ऑफ एक्सीलेंस’ में तब्दील करने की घोषणा की है?

A
अमेरिका
B
इजराइल
C
इंग्लैंड
D
जर्मनी

राइफल

भारत और रूस के बीच हुए AK 203 सौदे के अंतर्गत हाल ही में रूस द्वारा सशस्त्र बलों को कितने राइफलों का प्रारंभिक बैच डिलीवर किया गया है?

A
50,000 राइफलों
B
60,000 राइफलों
C
70,000 राइफलों
D
80,000 राइफलों

टाइगर रिजर्व

हाल ही में निम्न में से किस टाइगर रिजर्व को प्रतिष्ठित TX2 पुरस्कार दिया गया है, जिसमें 2010 से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 हो गई है?

A
कान्हा टाइगर रिजर्व
B
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
C
सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
D
बान्दीपुर टाइगर रिज़र्व

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो द्वारा किस अंतरिक्ष यान को इस साल सूर्य के अध्ययन करने के लिए लांच करने के लिए घोषणा की है?

A
आदित्य L-1
B
आदित्य L-3
C
सूर्य 1
D
सूर्य 2

पद्म पुरस्कार समिति

पद्म पुरस्कारों के चयन की प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ये पुरस्कार ‘पद्म पुरस्कार समिति’ द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर प्रदान किये जाते हैं, जिसका गठन प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है।
  2. ये पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा आमतौर पर प्रतिवर्ष मार्च/अप्रैल के महीने में प्रदान किये जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​लाला लाजपत राय

लाला लाजपत राय के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लाला लाजपत राय भारत के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। उन्हें 'पंजाब केसरी' (Punjab Kesari) और 'पंजाब का शेर' (Lion of Punjab) नाम से भी जाना जाता था।
  2. उनका विश्वास था कि हिंदू धर्म के आदर्शवाद, राष्ट्रवाद (Nationalism) के साथ मिलकर धर्मनिरपेक्ष राज्य (Secular State) की स्थापना करेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

आरक्षण में पदोन्नति हेतु संवैधानिक प्रावधान

आरक्षण में पदोन्नति हेतु संवैधानिक प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान के अनुच्छेद 16(4) के अनुसार, राज्य सरकारें अपने नागरिकों के उन सभी पिछड़े वर्गों के पक्ष में नियुक्तियों या पदों के आरक्षण हेतु प्रावधान कर सकती हैं, जिनका राज्य की राय में राज्य के अधीन सेवाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
  2. अनुच्छेद 16(4A) के अनुसार, राज्य सरकारें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पक्ष में पदोन्नति के मामलों में आरक्षण के लिये कोई भी प्रावधान कर सकती हैं यदि राज्य की राय में राज्य के अधीन सेवाओं में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
  3. 82वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2000 ने अनुच्छेद 335 में एक शर्त सम्मिलित की जो कि राज्य को किसी भी परीक्षा में अर्हक अंक में छूट प्रदान करने हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के पक्ष में कोई प्रावधान करने में सक्षम बनाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

​संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान

संसद सदस्य के निलंबन के प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लोकसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमों के अंतर्गत नियम 373, 374, और 374A में उस सदस्य के निलंबन का प्रावधान है जिसका आचरण ‘बेहद अव्यवस्थित’ है और जो सदन के नियमों का दुरुपयोग करता है या उसके कामकाज में जान-बूझकर बाधा डालता है।
  2. इन नियमों के अनुसार अधिकतम निलंबन ‘लगातार 10 बैठकों या शेष सत्र, जो भी कम हो, के लिये हो सकता है।
  3. नियम 255 और 256 के तहत राज्यसभा से भी अधिकतम निलंबन शेष सत्र से अधिक नहीं है।
  4. इसी तरह के नियम राज्य विधानसभाओं और परिषदों पर भी लागू हैं, जो सत्र के शेष समय से अधिक नहीं हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1,2 ,3 और 4

न्याय घड़ी

निम्न में से किस हाईकोर्ट ने हाल ही में न्याय घड़ी स्थापित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट बन गया है?

A
तेलंगाना हाईकोर्ट
B
गुजरात हाईकोर्ट
C
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
D
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
Showing 911-920 of 4,679 items.