Current Affairs Questions

​पीएम केयर्स फंड

पीएम केयर्स फंड के बारे मेंके बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. PM CARES फंड की स्थापना 27 मार्च, 2020 को ‘पंजीकरण अधिनियम, 1908’ के तहत एक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में की गयी थी।
  2. यह विदेशी अंशदान से प्राप्त दान का लाभ उठा सकता है और इस निधि में दिया जाने वाला दान 20% कर-मुक्त होता है।
  3. PM-CARES, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से भिन्न है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

​शचींद्रनाथ सान्याल

शचींद्रनाथ सान्याल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. शचींद्रनाथ सान्याल ने भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध करने के उद्देश्य से ‘हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ (HRA) की स्थापना की।
  2. इन्होंने वर्ष 1913 में पटना में ‘अनुशीलन समिति’ की एक शाखा की स्थापना की।
  3. 1912 में दिल्ली षडयंत्र मामले में, सान्याल ने रासबिहारी बोस के साथ मिलकर तत्कालीन वायसराय लार्ड हार्डिंग पर हमला किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

चरणजीत सिंह का निधन

हाल ही में चरणजीत सिंह का निधन हो गया है। वे किस भारतीय टीम के पूर्व कप्तान थे?

A
भारतीय हॉकी टीम
B
भारतीय फुटबॉल टीम
C
भारतीय वॉलीबॉल टीम
D
भारतीय क्रिकेट टीम

'असम बैभव 2021' पुरस्कार

भारत के किस उद्योगपति को असम का सर्वोच्च सम्मान 'असम बैभव 2021' प्रदान किया गया है?

A
मुकेश अंबानी
B
अजीम प्रेमजी
C
रतन टाटा
D
आनंद महिंद्रा

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट

जनवरी 2022 में बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब किसने जीता?

A
साइना नेहवाल
B
पी वी सिंधु
C
मालविका बंसोड़
D
एवगेनिया कोसेट्स्काया

79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (ड्रामा) के लिए चुना गया है?

A
द पावर ऑफ द डॉग
B
सक्सेसन
C
वेस्ट साइड स्टोरी
D
हैक्स

‘धार्मिक स्वतंत्रता’

संविधान के तहत ‘धार्मिक स्वतंत्रता’ का संरक्षण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संविधान का अनुच्छेद 28(1) सभी व्यक्तियों को अंतःकरण की स्वतंत्रता का और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने के समान अधिकार की गारंटी देता है।
  2. यह अधिकार, ‘सकरात्मक स्वतंत्रता’ (Negative Liberty) की गारंटी प्रदान करता है – जिसका अर्थ है, कि राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि इस स्वतंत्रता का प्रयोग करने में कोई हस्तक्षेप या बाधा नहीं हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​अध्यादेश जारी करने की शक्ति

अध्यादेश जारी करने की शक्ति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अध्यादेश जारी करने की शक्ति ‘राष्ट्रपति’ और ‘राज्यपाल’ की सबसे महत्वपूर्ण विधायी शक्ति होती है। अप्रत्याशित अथवा आवश्यक स्थितियों से निपटने के लिए, संविधान द्वारा यह शक्ति उन्हें प्रदान की गयी है।
  2. संविधान का अनुच्छेद 213 के अंतर्गत, राष्ट्रपति को संसद के अवकाश के दौरान अध्यादेश प्रख्यापित करने हेतु कानून बनाने की शक्ति प्रदान की गयी है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

केरल लोकायुक्त अधिनियम

केरल लोकायुक्त अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सुनवाई का अवसर प्रदान करने के बाद, सरकार ‘लोकायुक्त’ के फैसले को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
  2. वर्तमान में, ‘केरल लोकायुक्त अधिनियम’ की धारा 14 के तहत, लोकायुक्त द्वारा निर्देशित किए जाने पर एक लोक सेवक को पद खाली करना अनिवार्य है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​‘केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021'

‘केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. नियमों के अनुसार, चैनलों पर प्रसारित किसी भी कार्यक्रम से परेशानी होने पर दर्शक उस संबंध में प्रसारक से लिखित शिकायत कर सकता है। ऐसी शिकायत प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर प्रसारक को उसका निपटारा करना होगा और शिकायतकर्ता को अपना निर्णय बताना होगा।
  2. यदि शिकायतकर्ता, प्रसारक के जबाव से संतुष्ट नहीं होता है, तो शिकायत को टीवी चैनलों द्वारा स्थापित स्व-विनियमन निकाय के पास भेजा जा सकता है। ये स्व-नियामक निकाय अपील प्राप्ति के 60 दिनों के भीतर अपील का निपटारा करेंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Showing 811-820 of 4,679 items.