Current Affairs Questions

बाल बजट

हाल ही में निम्न मे से किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया है ?

A
सिक्किम
B
त्रिपुरा
C
मध्यप्रदेश
D
पश्चिम बंगाल

Fair And Remunerative Price

Consider the following statements in contest to the Fair and Remunerative Price(FRP):

  1. FRP is the price declared by the government, which mills are legally bound to pay to farmers for the cane procured from them.
  2. The Central Government announces Fair and Remunerative Prices which are determined on the recommendation of the Commission for Agricultural Costs and Prices (CACP) and announced by the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA).
  3. The payment of FRP across the country is governed by The Sugarcane Control order, 1966.
  4. It mandates payment within 18 days of the date of delivery of the cane.

Which of the statement(s) given above is/are correct?

A
1, 2 and 3
B
2, 3 and 4
C
1, 3 and 4
D
1, 2, 3 and 4

World Bank

Recently, the Central Government along with two States, signed an agreement with the World Bank for the implementation of Rejuvenating Watersheds for Agricultural Resilience through Innovative Development (REWARD) Project. The two States are:

A
Uttar Pradesh and Madhya Pradesh
B
West Bengal and Odisha
C
Tamil Nadu and Karnataka
D
Odisha and Karnataka

State/Union Territory

Recently, which of the following State/Union Territory (UT) became first to be integrated with National Single Window System?

A
Jammu & Kashmir
B
Gujarat
C
Chandigarh
D
Maharashtra

​विंग्स इंडिया 2022

विंग्स इंडिया 2022 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भारत की देश को विश्व के शीर्ष उड्डयन केंद्र में बदलने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
  2. इसका उद्देश्य नए व्यापार अधिग्रहण, निवेश, नीति निर्माण और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए तेज़ी से बदलती गतिशीलता के लिये एक अनुकूल मंच प्रदान करना है।
  3. यह उड्डयन के लिये वांछित और पुनर्गठित केंद्रित मंच प्रदान करेगा तथा 'विंग्स इंडिया 2022' पर खरीदारों, विक्रेताओं, निवेशकों और अन्य हितधारकों को जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​आर्टेमिस मिशन

आर्टेमिस मिशन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. नासा के आर्टेमिस मिशन को चंद्र अन्वेषण की अगली पीढ़ी के रूप में जाना जाता है तथा इसका नाम greek पौराणिक कथाओं से अपोलो की जुड़वां बहन के नाम पर रखा गया है।
  2. यह जटिल मिशनों की शृंखला में पहला है जो चंद्रमा तथा मंगल पर मानव के अन्वेषण को सक्षम बनाएगा।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​हाइपरसोनिक मिसाइल

हाइपरसोनिक मिसाइल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. हाइपरसोनिक मिसाइल एक हथियार प्रणाली है जो 10 मैक की गति या इससे अधिक की गति से उड़ान भरती है यानी ध्वनि की गति से 10 गुना।
  2. हाइपरसोनिक मिसाइल की गतिशीलता इसे एक बैलिस्टिक मिसाइल से अलग करती है क्योंकि यह बाद में बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र का अनुसरण करती है।
  3. इस प्रकार बैलिस्टिक मिसाइलों के विपरीत, हाइपरसोनिक मिसाइलें बैलिस्टिक प्रक्षेपवक्र (Ballistic Trajectory) का पालन नहीं करती हैं तथा उन्हें इच्छित लक्ष्य तक ले जाया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. संयुक्त राष्ट्र द्वारा सभी प्रकार के वनों के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने हेतु वर्ष 2002 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में घोषित किया गया।
  2. अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2022 की थीम "वन और टिकाऊ उत्पादन एवं खपत" (Forests and Sustainable Production and Consumption) है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​पारा पर मिनामाता कन्वेंशन

पारा पर मिनामाता कन्वेंशन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. पारा पर मिनामाता कन्वेंशन मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को पारे तथा इसके यौगिकों के प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिये एक वैश्विक संधि है।
  2. वर्ष 2013 में जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में अंतर-सरकारी वार्ता समिति के पाँचवें सत्र में इस पर सहमति प्रदान की गई थी।
  3. कन्वेंशन पारा के अंतरिम भंडारण तथा इसके अपशिष्ट के निपटान व दूषित स्थलों के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को भी संबोधित करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम

राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-

  1. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (PSU) है, जिसकी स्थापना वर्ष 1975 में भारतीय फिल्म उद्योग के एकीकृत विकास को संवर्द्धित और व्यवस्थित करने तथा सिनेमा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
  2. वर्तमान में अरविंद कुमार सिंह इसके अध्यक्ष हैं, जो कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Showing 591-600 of 4,679 items.