Current Affairs Questions

​वस्तु एवं सेवा कर

वस्तु एवं सेवा कर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. GST को 106वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2017 के माध्यम से पेश किया गया था।
  2. यह अनिवार्य रूप से एक उपभोग कर (Consumption Tax) है और अंतिम उपभोग बिंदु पर लगाया जाता है।
  3. जीएसटी में उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्द्धित कर (वैट), सेवा कर, विलासिता कर आदि जैसे अप्रत्यक्ष करों को समाहित कर दिया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​नियर फील्ड कम्युनिकेशन

नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. NFC एक छोटी दूरी की वायरलेस कनेक्टिविटी तकनीक है जो एनएफसी-सक्षम उपकरणों (NFC-enabled devices) को एक-दूसरे के साथ संवाद करने तथा स्पर्श के माध्यम से जल्दी और आसानी से जानकारी स्थानांतरित करने की अनुमति देती है- चाहे बिलों का भुगतान करना हो, बिज़नेस कार्ड का आदान-प्रदान करना हो, कूपन डाउनलोड करना हो या कोई दस्तावेज़ साझा करना हो।
  2. NFC दो उपकरणों के बीच संचार को सक्षम करने के लिये विद्युत चुंबकीय रेडियो क्षेत्रों के माध्यम से डेटा प्रसारित करता है। इसके लिये दोनों उपकरणों में एनएफसी चिप्स होना आवश्यक है क्योंकि लेन-देन एक निकटतम दूरी पर होता है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Comprehensive Economic Cooperation Agreement (CECA)

Consider the following statements:

  1. Recently, India and Australia announced that they are set to conclude an interim trade agreement in March 2022 and a Comprehensive Economic Cooperation Agreement (CECA) 12-18 months thereafter.
  2. The agreement will cover “most areas of interest for both countries” including goods, services, rules of origin, sanitary and phytosanitary measures and customs procedures.
  3. Dairy, beef and wheat were sensitive sectors for India. Australia would likely seek market access for products in these categories.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली

अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली (CCTNS) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिये एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली बनाने की परियोजना है।
  2. यह प्रणाली वर्तमान में भारत में 95% पुलिस स्टेशनों द्वारा उपयोग की जा रही है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते

व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह एक प्रकार का मुक्त व्यापार समझौता है जिसमें सेवाओं एवं निवेश के संबंध में व्यापार और आर्थिक साझेदारी के अन्य क्षेत्रों पर बातचीत करना शामिल है।
  2. भारत ने चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ CEPA पर हस्ताक्षर किये हैं।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​अल्पसंख्यकों से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

अल्पसंख्यकों से संबंधित संवैधानिक प्रावधान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 29 उपबंध करता है कि भारत के राज्य क्षेत्र या उसके किसी भाग के निवासी नागरिकों के किसी अनुभाग को अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार होगा।
  2. अनुच्छेद-29 के तहत प्रदान किये गए अधिकार अल्पसंख्यक तथा बहुसंख्यक दोनों को प्राप्त हैं।‘
  3. अल्पसंख्यक’ शब्द संविधान के कुछ अनुच्छेदों में दिखाई देता है, लेकिन इसे कहीं भी परिभाषित नहीं किया गया है।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1,2
B
केवल 2,3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी

माइक्रोप्लास्टिक

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. प्राथमिक माइक्रोप्लास्टिक, पानी की बोतलों जैसे- बड़े प्लास्टिक के टूटने से बनते हैं। यह टूटना पर्यावरणीय कारकों, मुख्य रूप से सूर्य के विकिरण एवं समुद्र की लहरों के संपर्क में आने के कारण होता है।
  2. द्वितीयक माइक्रोप्लास्टिक छोटे कण है जिन्हें व्यावसायिक उपयोग और माइक्रोफाइबर कपड़ों एवं अन्य वस्त्रों में प्रयोग के लिये डिज़ाइन किया जाता है। उदाहरण के लिये व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों, प्लास्टिक छर्रों एवं प्लास्टिक फाइबर में पाए जाने वाले माइक्रोबीड्स।

नीचे दिये गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Integrated Deterrence

Consider the following statements:

  1. Recently, the United States announced its long-awaited Indo-Pacific strategy. The document highlights the need to build collective capacity to deal with challenges in the region.
  2. The US seeks to build resilience in the regional rules-based order.
  3. “Integrated deterrence” will form the “cornerstone” of the US’ security plan for the region.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

रिजर्व बैंक इनोवेशन हब

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल मेंबेंगलुरू में रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (Reserve Bank Innovation Hub: RBIH) का उद्घाटन किया। रिजर्व बैंक इनोवेशन हब के अध्यक्ष कौन हैं?

A
नन्दन नीलेकणी
B
अजीम प्रेमजी
C
क्रिस गोपालकृष्णन
D
अरुंधति भट्टाचार्य

'द रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग' (RSE) का फेलो

हाल में किस भारतीय उद्यमी को 'द रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग' (RSE) के फेलो के रूप में चुना गया है?

A
आनंद महिंद्रा
B
साइरस पूनावाला
C
शिव नाडर
D
किरण मजूमदार शॉ
Showing 491-500 of 4,679 items.