Current Affairs Questions

राज्यराज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक

नीति आयोग द्वारा अप्रैल 2022 में राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड I का शुभारंभ किया गया। इस सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

A
तमिलनाडु
B
मध्य प्रदेश
C
महाराष्ट्र
D
गुजरात

भारत दलहन और अनाज संघ

भारत दलहन और अनाज संघ (India Pulses and Grains Association: IPGA) ने हाल में बिमल कोठारी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। भारत दलहन और अनाज संघ कहाँ स्थित है?

A
मुंबई
B
नागपुर
C
जबलपुर
D
भुवनेश्वर

ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2021

अप्रैल 2022 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (UN-FAO) और गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी संगठन 'आर्बर डे फाउंडेशन' द्वारा किन दो भारतीय शहरों को 'ट्री सिटीज ऑफ द वर्ल्ड 2021' (Tree Cities of the World 2021) के रूप में मान्यता दी गई है?

A
मुंबई और हैदराबाद
B
सूरत और बेंगलुरू
C
चेन्नई और कोच्चि
D
कोलकाता और भोपाल

विश्व चगास रोग दिवस

विश्व चगास रोग दिवस’ 14 अप्रैल को मनाया जाता है। चगास रोग या 'अमेरिकी ट्रिपैनोसोमियासिस' (American trypanosomiasis) ट्रायटोमाइन कीट के मल/मूत्र में पाए जाने वाले परजीवी ट्रायपैनोसोमा क्रूजी’ (Trypansosoma cruzi) के संक्रमण के कारण होता है। यह रोग किस मानव अंग को प्रभावित करता है?

A
यकृत
B
किडनी
C
हृदय
D
कान

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में 2021-22 सीजन में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए किसे 'सर रिचर्ड हेडली मेडल' से सम्मानित किया गया है?

A
केन विलियमसन
B
ट्रेंट बोल्ट
C
टिम साउदी
D
हेनरी निकल्स

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का मुख्य समन्वयक

हाल में किसे जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का मुख्य समन्वयक (India's G20 chief coordinator) नियुक्त किया गया है?

A
पीयूष गोयल
B
हर्षवर्धन श्रृंगला
C
सुरेश प्रभु
D
अरविंद पनगढ़िया

'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' किताब

'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन: माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' (NOT JUST A NIGHTWATCHMAN: My Innings in the BCCI) नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है?

A
अनिल कुंबले
B
गैरी कर्स्टन
C
विनोद राय
D
सुनील गावस्कर

दक्षिण-मध्य रेलवे 'एक स्टेशन एक उत्पाद' पहल

दक्षिण-मध्य रेलवे ने अप्रैल 2022 में अपने सभी छ: मंडलों के छ: प्रमुख स्टेशनों पर 'एक स्टेशन एक उत्पाद' (One station One Product) पहल शुरू की है। दक्षिण मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

A
सिकंदराबाद
B
विजयवाड़ा
C
गुंटूर
D
नांदेड

राष्ट्रीय महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अप्रैल 2022 में ‘मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ’ (Anti-Human Trafficking Cell) का शुभारंभ किया। 1992 में एक सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कौन थीं?

A
जयंती पटनायक
B
वी. मोहिनी गिरि
C
विभा पार्थसारथी
D
गिरिजा ब्यास

Bengal Initiative For Multi-Sectoral Technical And Economic Cooperation

Consider the following statements:

  1. Recently, the 5th Summit of the Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) was held.
  2. No agreements were signed during the Summit.
  3. The 5th BIMSTEC Summit’s theme is “Towards a Resilient Region, Prosperous Economies, Healthy People”.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above
Showing 371-380 of 4,679 items.