Current Affairs Questions

स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' उपयोग करके विमान उतारने वाली पहली एशियाई एयरलाइन

स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' ( GAGAN: GPS-aided geo-augmented navigation) का उपयोग करके अपने विमान को उतारने वाली एशिया की पहली एयरलाइन बन गई है।

A
जेट एयरवेज
B
इंडिगो
C
एयर इंडिया
D
स्पाइसजेट

भारत का पहला शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र

भारत के पहले शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र (India’s first pure green hydrogen plant) का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

A
जामनगर
B
डिगबोई
C
जोरहाट
D
अंकलेश्वर

जंगली जानवरों के कानूनी अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला देश

दक्षिण अमेरिका का कौन सा देश जंगली जानवरों के कानूनी अधिकारों को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है?

A
इक्वाडोर
B
पेरु
C
अर्जेंटीना
D
कोलम्बिया

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021

'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2021' (BBC Indian Sportswoman of the Year award 2021) का विजेता किसे घोषित किया गया है?

A
अवनि लेखरा
B
मीराबाई चानू
C
मिताली राज
D
पी वी सिंधु

​चुनावी बांड्स / ‘इलेक्टोरल बांड’

चुनावी बांड्स / ‘इलेक्टोरल बांड’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. चुनावी बॉन्ड / ‘इलेक्टोरल बांड’ (Electoral Bond), राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए एक वित्तीय साधन है।
  2. इन बांड्स के लिए, 1,000 रुपए, 10,000 रुपए, 1 लाख रुपए, 10 लाख रुपए और 1 करोड़ रुपए के गुणकों में जारी किया जाता है, और इसके लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
  3. इन बॉन्डों को जारी करने और भुनाने के लिए ‘भारतीयरिजर्वबैंक’ को अधिकृत किया गया है। यह बांड जारी होने की तारीख से पंद्रह दिनों की अवधि के लिए वैध होते हैं।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3

​वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972

वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 जंगली जानवरों और पौधों की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण, उनके आवासों के प्रबंधन एवं विनियमन तथा जंगली जानवरों, पौधों व उनसे बने उत्पादों के व्यापार पर नियंत्रण के लिये एक कानूनी ढाँचा प्रदान करता है।
  2. अधिनियम में पौधों और जानवरों को भी सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुरक्षा प्रदान कर निगरानी की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

ज़ीका वायरस

ज़ीका वायरस (Zika Virus) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ज़ीका वायरस एक मच्छर जनित फ्लेविवायरस है जिसे पहली बार वर्ष 2006 में दक्षिणी कोरिया में बंदरों में पहचाना गया था।
  2. ज़ीका वायरस रोग का प्रकोप अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में दर्ज किया गया है।
  3. ज़ीका वायरस रोग मुख्य रूप से एडीज़ मच्छरों द्वारा प्रसारित एक वायरस के कारण होता है और गर्भवती महिला से उसके भ्रूण में जा सकता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना

स्टैंड अप इंडियास्कीम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. आर्थिक सशक्तिकरण के जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन हेतु 5 अप्रैल 2011को ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना की शुरुआत की गई थी।
  2. इस योजना का लक्ष्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित 2 जनजाति और महिला उद्यमियों जैसे सीमित सेवा लाभ प्राप्त करने वाले लोगों तक संस्थागत ऋण संरचनाओं का लाभ प्रदान करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​हथियार

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. सामूहिक संहार के आयुध / हथियार (Weapons of Mass Destruction – WMDs), व्यापक पैमाने पर और इतने अंधाधुंध तरीके से मौत और विनाश करने की क्षमता वाले हथियार होते हैं, कि एक दुश्मन शक्ति के हाथों में इसकी मौजूदगी को एक गंभीर खतरा माना जा सकता है।
  2. भारत में ‘सामूहिक संहार के आयुध (WMDs) अधिनियम, 2005 में ‘सामूहिक विनाश के हथियारों को जैविक, रासायनिक या परमाणु हथियारों’ के रूप में परिभाषित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

बांध सुरक्षा

बांध सुरक्षा अधिनियम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘बांध सुरक्षा अधिनियम’ (Dam Safety Act), देश में सभी निर्दिष्ट बांधों की निगरानी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव संबंधी प्रावधान करता है।
  2. यह अधिनियम ‘बांध सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय समिति’ (NCDS) के गठन का प्रावधान करता है। यह समिति बांध सुरक्षा नीतियों को विकसित करेगी और इस उद्देश्य के लिए आवश्यक नियमों की सिफारिश करेगी।
  3. अधिनियम, देश में बांध सुरक्षा के लिए नीति, दिशानिर्देशों और मानकों को लागू करने के लिए कार्यों का निर्वहन करने हेतु एक नियामक संस्था के तौर पर ‘राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण’ (NDSA) की स्थापना का प्रावधान करता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 351-360 of 4,679 items.