Current Affairs Questions

​‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’

‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ (Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan – RGSA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस अभियान की शुरुआत 2008-09 में हुई थी।
  2. इस योजना के तहत ‘गरीबी मुक्त और आजीविका के संसाधनों में वृद्धि वाले गांव, स्वस्थ गांव, बच्चों के अनुकूल गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, और गांव में महिला-पुरुष समानता आधारित विकास को मुख्य रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस

हाल ही में विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस (World Creativity and Innovation Day) किस दिन मनाया गया ?

A
21 अप्रैल
B
22 अप्रैल
C
23 अप्रैल
D
24 अप्रैल

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (UN Peacekeeping), ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ पीस ऑपरेशन’ तथा ‘डिपार्टमेंट ऑफ़ ऑपरेशनल सपोर्ट’ का एक संयुक्त प्रयास है।
  2. प्रत्येक ‘शांति सुरक्षा अभियान’ को ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ द्वारा मंजूरी प्रदान की जाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

गुरु नाभा दास

गुरु नाभा दास के बारे मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘गुरु नाभा दास’ का जन्म 8 अप्रैल, 1937 को वर्तमान तेलंगाना के खम्मम जिले में गोदावरी नदी के तट पर भद्राचलम गांव में हुआ था।
  2. इनका ताल्लुक ‘महाशा’ (Mahasha) समुदाय से था, जिसे डोम या डुमना समुदाय के रूप में भी जाना जाता है। यह वर्तमान के अनुसूचित जाति समुदायों में से एक है।
  3. इस समुदाय के लोगों को नाभादसिया के नाम से भी जाना जाता है। वे बांस से टोकरी और अनाज भंडार करने के कंटेनर बनाने के लिए जाने जाते हैं।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के बारे में:

  1. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) दिनांक 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संवैधानिक प्राधिकरण है।
  2. इसकी स्थापना “आधार (वित्तीय और अन्य सहायकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं के लक्षित परिदान) अधिनियम”, 2016 (‘आधार अधिनियम 2016’) के उपबंधों के अंतर्गत की गई थी।
  3. ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ के अधिकार क्षेत्र में काम करता है। प्रारंभ में, UIDAI की स्थापना भारत सरकार द्वारा जनवरी 2009 में योजना आयोग के तत्वावधान में एक संलग्न कार्यालय के रूप में की गई थी।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​पीएम-दक्ष योजना

पीएम-दक्ष योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. पीएम-दक्ष योजना का क्रियान्वयन ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय’ द्वारा वर्ष 2020-21 से किया जा रहा है।
  2. इस योजना के तहत पात्र लक्षित समूह को ‘अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग’, ‘अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम’, दीर्घकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के जरिये ‘कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम’ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​लिंगराज मंदिर

लिंगराज मंदिर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. लिंगराज मंदिर, भगवान शिव को समर्पित है तथा ओडिशा के सबसे पुराने और भुवनेश्वर के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।
  2. इसका निर्माण 10वीं शताब्दी में सोम वंशी राजा ययाति केसरी द्वारा कराया गया था, और 11वीं शताब्दी में राजा लालतेंदु केशरी द्वारा पूरा किया गया।
  3. यह मंदिर देउला शैली (Deula style) में बना हुआ है और लाल पत्थर से निर्मित है तथा वास्तुकला की कलिंग शैली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

‘मिशन वात्सल्य’

‘मिशन वात्सल्य’ (Mission Vatsalya) योजना उद्देश्य है-

  1. भारत में हर बच्चे के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करना।
  2. बच्चों के विकास के लिए एक संवेदनशील, सहायक और समकालिक पारितंत्र को बढ़ावा देना।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​‘संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’

‘संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना’ (MPLADS) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस योजना की शुरुआतदिसंबर, 2013 में की गयी थी। MPLAD योजना, पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना है।
  2. इसका उद्देश्य संसद सदस्यों के लिए, स्थानीय जरूरतों के आधार पर सामुदायिक अवसंरचनाओं सहित मूलभूत सुविधाओं और स्थाई सामुदायिक परिसंपत्तियों का विनिर्माण करने के लिए विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने हेतु, एक तंत्र प्रदान करना था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?


A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।
  2. संघ आयोग या संयुक्त आयोग के मामले मेंराष्ट्रपति द्वारा और राज्य आयोग के मामले में – राज्यपाल द्वारा की जाएगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Showing 331-340 of 4,679 items.