Current Affairs Questions

अंग्रेजी भाषा दिवस

संयुक्त राष्ट्र हर साल निम्न मे से किस दिन को अंग्रेजी भाषा दिवस मनाता है ?

A
16 अप्रैल
B
17 अप्रैल
C
22 अप्रैल
D
23 अप्रैल

​2022 के इनविक्टस गेम्स

2022 के इनविक्टस गेम्स (Invictus Games) का आयोजन निम्न मे से किस देश में किया जा रहा है ?

A
ऑस्ट्रिया
B
स्वीडन
C
नीदरलैंड
D
नॉर्वे

विदेश विभाग

हाल ही में निम्न मे से किस देश के विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में भारत में मानवाधिकारों से संबंधित एक आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की है ?

A
अमेरिका
B
पाकिस्तान
C
तुर्की
D
चीन

‘वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद’

हाल ही में, ‘वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद’ (Global Wind Energy Council – GWEC) द्वारा ‘वैश्विक पवन रिपोर्ट’ 2022 / ‘ग्लोबल विंड रिपोर्ट’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, प्रति वर्ष विश्व भर में पवन ऊर्जा प्रतिष्ठानों को इस दशक के भीतर, 2021 में स्थापित 94 GW की क्षमता को चौगुना करना होगा।
  2. आवश्यक प्रवर्धन के बिना, ग्लोबल वार्मिंग को पेरिस समझौते द्वारा निर्धारित लक्ष्य अर्थात पूर्व-औद्योगिक स्तरों पर 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना और 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
  3. 2022 में नए अपतटीय प्रतिष्ठानों की स्थापना- मुख्य रूप से चीन में प्रतिष्ठानों की स्थापना कम होने के कारण- वर्ष 2019 – 2020 के स्तर तक कम होने की संभावना है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’

‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान’ (Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan – RGSA) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस अभियान की शुरुआत 2008-09 में हुई थी।
  2. इस योजना के तहत ‘गरीबी मुक्त और आजीविका के संसाधनों में वृद्धि वाले गांव, स्वस्थ गांव, बच्चों के अनुकूल गांव, स्वच्छ और हरित गांव, गांव में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, और गांव में महिला-पुरुष समानता आधारित विकास को मुख्य रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

विश्व आवाज दिवस

निम्न मे से किस दिन को हाल ही मे विश्व आवाज दिवस (World Sound Day ) मनाया गया?

A
16 अप्रैल
B
17 अप्रैल
C
18 अप्रैल
D
19 अप्रैल

हाइड्रोजन पायलट प्लांट

हाल ही मे निम्न मे से किस राज्य में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) द्वारा अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर भारत का पहला 99.999% शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट (Green Hydrogen pilot plant) शुरू किया गया है ?

A
उत्तराखंड
B
पंजाब
C
असम
D
उत्तर प्रदेश

​स्वनिधि से समृद्धि योजना

स्वनिधि से समृद्धि योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘स्वनिधि से समृद्धि’, 4 जनवरी 2021 को शुरू की गयी ‘पीएम स्वनिधि’ (PM SVANidhi) की एक अतिरिक्त योजना है।
  2. इस कार्यक्रम को ‘आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय’ के तहत लॉन्च किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

कालानमक चावल

'कालानमक चावल' (Kalanamak rice) को बढ़ावा देने के प्रयासों को 21 अप्रैल, 2022 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। 'कालानमक चावल' उत्तर प्रदेश के किस जिले का 'एक जिला एक उत्पाद' है?

A
सिद्धार्थनगर
B
गोरखपुर
C
गोंडा
D
बस्ती

बिलिटी इलेक्ट्रिक इंक

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित बिलिटी इलेक्ट्रिक इंक (बिलिटी) ने निम्न मे से किस भारतीय राज्य में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माण सुविधा स्थापित करने की अपनी मंशा की घोषणा की है ?

A
आंध्र प्रदेश
B
तमिलनाडु
C
उत्तर प्रदेश
D
तेलंगाना
Showing 321-330 of 4,679 items.