Current Affairs Questions

सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास

हाल ही में त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास सिंगापुर-भारत-थाईलैंड समुद्री अभ्यास (SITMEX) का तीसरा संस्करण कहां आयोजित किया गया है?

A
अरब सागर
B
अंडमान सागर
C
पूर्वी चीन सागर
D
फारस की खाड़ी

​यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service- IMPS) जो कि कैशलेस भुगतान को तीव्र और आसान बनाने के लिये चौबीस घंटे धन हस्तांतरण सेवा है, का एक उन्नत संस्करण है।
  2. UPI एक ऐसी प्रणाली है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन (किसी भी भाग लेने वाले बैंक के) द्वारा, कई बैंकिंग सुविधाओं, निर्बाध फंड रूटिंग और मर्चेंट भुगतान की शक्ति प्रदान करती है।
  3. वर्तमान में UPI नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH), तत्काल भुगतान सेवा (IMPS), आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS), भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS), RuPay आदि सहित भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा संचालित प्रणालियों में सबसे बड़ा है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

'आपका बंटी' और 'महाभोज'

हिंदी उपन्यास 'आपका बंटी' और 'महाभोज' किस साहित्यकार की रचनाएं है ?

A
नागार्जुन
B
जयशंकर प्रसाद
C
मन्नू भंडारी
D
भारतेंदु हरिश्चंद्र

विश्व मधुमेह दिवस

विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है?

A
10 नवंबर
B
11 नवंबर
C
13 नवंबर
D
14 नवंबर

​प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह योजना दिसंबर 2005 में लॉन्च की गई थी।
  2. इसका उद्देश्य निर्धारित आकार (2001 की जनगणना के अनुसार, 500+मैदानी क्षेत्र तथा 250+ पूर्वोत्तर, पर्वतीय, जनजातीय और रेगिस्तानी क्षेत्र) को सभी मौसमों के अनुकूल एकल सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना था ताकि क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास हो सके।
  3. सरकार द्वारा PMGSY के अंतर्गत वर्ष 2016 में चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों के लिये पृथक सड़क कनेक्टिविटी परियोजना लॉन्च की गई, ताकि सुरक्षा और संचार व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर 44 जिलों में आवश्यक पुलियों तथा आड़े-तिरछे प्रतिकूल जल निकासी ढाँचे के साथ सभी मौसमों के अनुकूल रोड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

सिंधु नदी डॉल्फिन

केंद्र द्वारा एक परियोजना के हिस्से के रूप में पंजाब द्वारा सिंधु नदी डॉल्फिनकी जनगणना शुरू की जाएगी। सिंधु नदी डॉल्फिनको आईयूसीएन द्वारा किस श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया गया है?

A
गंभीर रूप से संकटग्रस्त
B
संकटग्रस्त
C
अतिसंवेदंशील
D
संकटासन्न

विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक सुगमता रिपोर्ट 2021

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक सुगमता रिपोर्ट 2021’ (Logistics Ease Across Different States: LEADS 2021) के अनुसार 'पूर्वोत्तर राज्यों और हिमालयी केन्द्र-शासित प्रदेशके अंतर्गत कौन सा राज्य/ केंद्र- शासित प्रदेश शीर्ष स्थान पर है?

A
जम्मू और कश्मीर
B
मेघालय
C
सिक्किम
D
त्रिपुरा

‘नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च’

नवंबर 2021 में भारत ने अंटार्कटिका के लिए 41वां वैज्ञानिक अभियान सफलतापूर्वक शुरू किया है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान नेशनल सेंटर फॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च’ (NCPOR) पूरे भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम का प्रबंधन करता है। NCPOR कहाँ स्थित है?

A
पारादीप
B
विशाखापत्तनम
C
गोवा
D
चेन्नई

स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम

'स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम' गैर-कृषि क्षेत्र में छोटे उद्यम स्थापित करने के लिए स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और उनके परिवारिक सदस्यों का समर्थन करता है। यह कार्यक्रम किस योजना के तहत उप-योजना है?

A
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
B
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
C
स्टार्टअप इंडिया योजना
D
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना

जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021

एम मुकुंदन की अंग्रेजी में अनुवादित 'दिल्ली: ए सोलिलोक्यी' (Delhi: A Soliloquy) ने 'जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021' जीता है। एम मुकुंदन किस भाषा के लेखक हैं?

A
तेलुगू
B
कन्नड
C
तमिल
D
मलयालम
Showing 1,611-1,620 of 4,679 items.