Current Affairs Questions

​हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी

हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी (HCNG) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हाइड्रोजन कोसीएनजी के साथ मिश्रित किए जाने पर प्राप्त गैस को ‘हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी’ (HCNG) कहा जाता है।
  2. इसका उपयोग गैसोलीन, डीजल ईंधन और प्रोपेन (C3H8) / LPG के स्थान पर किया जा सकता है और इसके दहन से अवांछनीय गैसों के उत्सर्जन में बढ़ोतरी आती है।
  3. हाइड्रोजन-मिश्रित सीएनजी (HCNG), कार्बन मोनोक्साइड (CO) के उत्सर्जन को 10-20% तक कम करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 1
D
उपर्युक्त सभी

​प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इस योजना को 2018 में स्किल इंडिया मिशन के तहत लॉन्च किया गया था।
  2. इसका लक्ष्य वर्ष 2022 तक भारत में 20 करोड़ लोगों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करना है।
  3. इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को समाज में बेहतर आजीविका और सम्मान के लियेव्यावसायिक प्रशिक्षण व प्रमाणन प्रदान करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी

​नागालैंड स्थापना दिवस

नागालैंड स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

A
30 नवम्बर
B
29 नवंबर
C
30 दिसंबर
D
1 दिसंबर

“बैलन डि ओर” अवार्ड

किस बेहद प्रख्यात खिलाड़ी ने रिकॉर्ड सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का “बैलन डि ओर” अवार्ड जीत लिया है?

A
लियोनेल मेसी
B
रॉबर्ट लेवानडॉस्‍की
C
नेमार पेरिस
D
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

​विश्व एड्स दिवस

विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
A
18 जनवरी
B
22 मार्च
C
1 दिसंबर
D
31 अगस्त

'कॉल योर कॉप' मोबाइल ऐप

हाल ही में किस राज्य के पुलिस ने 'कॉल योर कॉप' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है?

A
तमिलनाडु
B
उत्तर प्रदेश
C
हरियाणा
D
नागालैंड

इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम

हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोगाम का उद्देश्य भारत में जल प्रबंधन सुधारों का समर्थन करने के लिये रणनीतिक और दीर्घकालिक निवेश के साथ क्षमता निर्माण हेतु एक संरचनात्मक मंच प्रदान करना है।
  2. यह लैंगिक समानता और विविधता पर भी ध्यान केंद्रित करता है, क्योंकि स्थायी जल प्रबंधन का लाभ केवल समाज के सभी सदस्यों के विचारों और कौशल से प्राप्त हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1 और 2 दोनों
B
केवल 1
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

वर्ड ऑफ़ द ईयर 2021

मरियम वेबस्टर डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ड ऑफ़ द ईयर 2021 चुना है?

A
कोरोना
B
वैक्सीन
C
नोवल
D
वायरस

‘महापरिनिर्वाण दिवस’

किस नेता की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है?

A
जगजीवन राम
B
पंडित जवाहरलाल नेहरू
C
भीमराव अंबेडकर
D
ज्योतिबा राव फुले

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. CBDC फिएट करेंसी का एक डिजिटल रूप है जिसमें लेन-देन के लिये ब्लॉकचेन द्वारा समर्थित वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है तथा इसे केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यह केंद्रीय बैंक द्वारा जारी डिजिटल रूप में एक कानूनी निविदा है।
  2. फिएट मनी सरकार द्वारा जारी मुद्रा है जो सोने जैसी कमोडिटी द्वारा समर्थित है। फिएट मनी केंद्रीय बैंकों को अर्थव्यवस्था पर अधिक नियंत्रण प्रदान करती है क्योंकि वे नियंत्रित कर सकते हैं कि कितना पैसा मुद्रित किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Showing 1,501-1,510 of 4,679 items.