Current Affairs Questions

​नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधान

नए राज्यों के गठन करने से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अनुच्छेद 2 के तहत संसद कानून बनाकर नए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की स्थापना ऐसे नियमों और शर्तों पर कर सकती है, जो वह ठीक समझे।
  2. अनुच्छेद 3 के तहत संसद को नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के परिवर्तन से संबंधित कानून बनाने का अधिकार दिया गया है।
  3. संसद कानून पारित करके एक नया केंद्रशासित प्रदेश नहीं बना सकती है, यह कार्य केवल संवैधानिक संशोधन के माध्यम से ही किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 3
B
केवल 2 और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी

​पीएम-मित्र योजना

पीएम-मित्र योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘पीएम मित्र’ पार्क को सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड में एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के ज़रिये विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  2. प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर होंगे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
दोनों सही हैं
C
केवल 2
D
दोनों गलत हैं

2021 बुकर पुरस्कार विजेता डेमन गलगुट

डेमन गलगुट ने अपने उपन्यास 'द प्रॉमिस' (The Promise) के लिए 2021 का बुकर पुरस्कार जीता है। वे किस देश के लेखक/उपन्यासकार हैं?

A
दक्षिण कोरिया
B
जिम्बाब्वे
C
दक्षिण अफ्रीका
D
केन्या

शिक्षा मंत्री द्वारा नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नवंबर 2021 में किस संस्थान में नैनो प्रौद्योगिकी केंद्र’ (Centre for Nanotechnology: CNT) का उद्घाटन किया?

A
आईआईटी, गुवाहाटी
B
आईआईटी, दिल्ली
C
आईआईटी, मद्रास
D
आईआईटी, खड़गपुर

'दुआरे राशन' योजना

हाल में किस राज्य ने अपनी पूरी आबादी के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना 'दुआरे राशन' (दरवाजे पर राशन) शुरू की है?

A
आंध्र प्रदेश
B
ओडिशा
C
झारखंड
D
पश्चिम बंगाल

ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021

हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम (Harm Reduction Consortium) द्वारा पहली बार जारी 'ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021' (Global Drug Policy Index 2021) में भारत किस स्थान पर है?

A
16वें
B
17वें
C
18वें
D
19वें

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'ट्रेड इमर्ज'

निजी क्षेत्र के किस बैंक ने पूरे भारत में निर्यातकों और आयातकों को डिजिटल बैंकिंग के साथ-साथ मूल्य वर्धित सेवाओं की पेशकश करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'ट्रेड इमर्ज' (Trade Emerge) शुरू करने की घोषणा की?

A
एचडीएफसी बैंक
B
आईसीआईसीआई बैंक
C
एक्सिस बैंक
D
इंडसइंड बैंक

विश्व बाल दिवस

हर साल 20 नवंबर को 'विश्व बाल दिवस' मनाया जाता है। वर्ष 2021 में इस दिवस का विषय क्या था?

A
हर बच्चे के लिए एक बेहतर भविष्य
B
बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा
C
बाल कल्याण में सुधार
D
बाल अधिकार सुनिश्चित करें

​विश्व एड्स दिवस

विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
A
18 जनवरी
B
22 मार्च
C
1 दिसंबर
D
31 अगस्त

इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम

हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोग्राम के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. इंडिया यंग वाटर प्रोफेशनल प्रोगाम का उद्देश्य भारत में जल प्रबंधन सुधारों का समर्थन करने के लिये रणनीतिक और दीर्घकालिक निवेश के साथ क्षमता निर्माण हेतु एक संरचनात्मक मंच प्रदान करना है।
  2. यह लैंगिक समानता और विविधता पर भी ध्यान केंद्रित करता है, क्योंकि स्थायी जल प्रबंधन का लाभ केवल समाज के सभी सदस्यों के विचारों और कौशल से प्राप्त हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
1 और 2 दोनों
B
केवल 1
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं
Showing 1,491-1,500 of 4,679 items.