Current Affairs Questions

इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी का अध्यक्ष

न्यूज़ पेपर एवं पत्रिकाओं की शीर्ष संस्था इंडियन न्यूज़ पेपर सोसाइटी आईएनएस का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

A
रजत शर्मा
B
संजीव सलिल
C
मोहित जैन (इकोनॉमिक टाइम्स)
D
एल आदिमूलम

‘न्यू अर्बन इंडिया’

हाल ही में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन; जिसका थीम: ‘न्यू अर्बन इंडिया’ है, वह कहाँ आयोजित किया गया ?

A
दिल्ली
B
कोच्चि
C
कोलकाता
D
वाराणसी

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह भारत की प्रमुख कोयला उत्पादक कंपनियों तथा कोल इंडिया लिमिटेड की आठ सहायक कंपनियों में से एक है।
  2. MCL वर्ष 2018 में स्थापित पर्यावरण के अनुकूल भूतल खनन तकनीक पेश करने वाली तीसरी कोयला कंपनी थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​अर्द्धचालक

अर्द्धचालकों के उपयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. अर्द्धचालकों का उपयोग डायोड, ट्रांजिस्टर और एकीकृत सर्किट सहित विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में किया जाता है। इस तरह के उपकरणों को उनकी कॉम्पैक्टनेस, विश्वसनीयता, बिजली दक्षता और कम लागत के कारण व्यापक रूप से प्रयोग में लाया जाता है।
  2. अलग-अलग घटकों के रूप में, इनका उपयोग सॉलिड-स्टेट-लेज़रसहित बिजली उपकरणों, ऑप्टिकल सेंसर और प्रकाश उत्सर्जक में किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 1 और 2
C
केवल 2
D
इनमें से कोई नहीं

​एल्गो ट्रेडिंग

एल्गो ट्रेडिंग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डिज़िटल दुनिया में लगभग सब कुछ एल्गोरिदम पर आधारित है। एल्गोरिदम उपयोगककर्त्ता डेटा, व्यवहार और उपयोग पैटर्न का लाभ उठाते हैं तथा कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये पूर्व-निर्दिष्ट निर्देश प्राप्त करते हैं।
  2. एल्गो ट्रेडिंग उन्नत चुंबकीय मॉडल के उपयोग से सुपरफास्ट गति से उत्पन्न ऑर्डर को संदर्भित करता है जिसमें व्यापार का स्वचालित निष्पादन शामिल होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
इनमें से कोई नहीं

एशियाई रोइंग चैम्पियनशिप

हाल ही में थाईलैंड में एशियाई रोइंग चैंपियनशिप से भारत ने कुल कितने पदक जीते ?

A
4 पदक
B
5 पदक
C
6 पदक
D
7 पदक

‘नाइटहुड’

किस खिलाड़ी को खेल के प्रति उनकी सेवाओं के चलते ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की गई है?

A
लुईस हैमिल्टन
B
माइकल शूमाकर
C
स्टुअर्ट ब्रॉड
D
इनमें से कोई नहीं

मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी

हाल में कौन मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं?

A
हरिंदर पाल संधू
B
महेश मनगांवकर
C
सौरव घोषाल
D
कुश कुमार

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का नया निदेशक

दिसंबर 2021 में किस पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी को फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का नया निदेशक नामित किया गया है?

A
एमिली मौरेस्मो
B
अरांचा सांचेज विकारियो
C
मैरी पियर्स
D
लिंडसे डेवनपोर्ट

कॉन्वोक 2021-22

नीति आयोग ने भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा, भारती फाउंडेशन के साथ साझेदारी में 'कॉन्वोक 2021-22' (Convoke 2021-22) की शुरुआत की। इसका क्या उद्देश्य है?

A
भारत में जल गुणवत्ता प्रबंधन
B
भारत में अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत करना
C
भारत में आर्थिक सुधारों को मजबूत करना
D
भारत में शिक्षा गुणवत्ता को मजबूत करना
Showing 1,331-1,340 of 4,679 items.