Current Affairs Questions

​अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली

अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (InSTS) हेतु हरित ऊर्जा गलियारा परियोजना में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर / हरित ऊर्जा गलियारा (GEC) परियोजना का उद्देश्य, ग्रिड में सौर एवं पवन जैसे अक्षय स्रोतों से उत्पादित बिजली को ‘पारंपरिक विद्युत् स्टेशनों’ के साथ सिंक्रनाइज़ करना है।
  2. परियोजना के पहले चरण में, अंतर्राज्यीय ट्रांसमिशन प्रणाली, आठ नवीकरणीय ऊर्जा समृद्ध राज्यों (तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र,गुजरात, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश) द्वारा लागू की जा रही है।
  3. इस चरण में योजना का वित्त पोषण, 70% भारत सरकार अनुदान, 20% राज्य इक्विटी और केएफडब्ल्यू बैंक, जर्मनी से 10% ऋण के माध्यम से किया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक

एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) एक बहुपक्षीय विकास बैंक है जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक-आर्थिक परिणामों को बेहतर बनाना है।
  2. इसकी स्थापना AIIB आर्टिकल्स ऑफ एग्रीमेंट (25 दिसंबर, 2015 से लागू) नामक एक बहुपक्षीय समझौते के माध्यम से की गई है। समझौते के पक्षकारों (57 संस्थापक सदस्य) हेतु बैंक की सदस्यता अनिवार्य है।
  3. इसका मुख्यालय टोक्यो में है और जनवरी 2019 में इसका परिचालन शुरू हुआ।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन “IHU”

हाल ही में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन “IHU” की पहचान निम्न में से किस देश मे हुई है ?

A
अमेरिका
B
फ़्रांस
C
इजरायल
D
मेक्सिको

चीनी डिप्लोमेट झांग मिंग

पिछले दिनों चीनी डिप्लोमेट झांग मिंग ने निम्न में से किस संस्था के नए महासचिव के रूप में पदभार संभाला है?

A
विश्व विकास बैंक
B
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C
शंघाई सहयोग संगठन
D
सार्क समूह

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का समुद्र-से-समुद्र संस्करण

हाल में कमीशन किए गए किस स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक विस्तारित रेंज के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का सफल परीक्षण किया गया?

A
आईएनएस कदमत
B
आईएनएस विशाखापत्तनम
C
आईएनएस शिवालिक
D
आईएनएस शार्दूल

स्पॉटलाइट पहल

स्पॉटलाइट पहल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्पॉटलाइट इनिशिएटिव दुनिया भर में महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों को सशक्त बनाने, प्रोत्साहन प्रदान करने एवं उनकी रक्षा करने के लिए 2017 से आसियान संघ एवं संयुक्त राष्ट्र (यूएन महिला) का एक संयुक्त सहयोग है।
  2. स्पॉटलाइट इनिशिएटिव 500 मिलियन यूरो का एक कार्यक्रम है जो अफ्रीका, एशिया, कैरिबियन, लैटिन अमेरिका एवं प्रशांत क्षेत्र में लक्षित, व्यापक स्तर पर निवेश को परिनियोजित करता है।
  3. इसका उद्देश्य 2040 तक महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा को समाप्त करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 3
D
1, 2 और 3

“छात्र स्टार्ट-अप और नवाचार नीति 2.0 (SSIP-2.0)”

पिछले दिनों किस राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों के लिए “छात्र स्टार्ट-अप और नवाचार नीति 2.0 (SSIP-2.0)” लॉन्च किया गया है?

A
उत्तर प्रदेश
B
गुजरात
C
हिमाचल प्रदेश
D
आंध्र प्रदेश

हिंदी दिवस

10 जनवरी को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

A
राष्ट्रीय हिंदी दिवस
B
अन्तराष्ट्रीय हिंदी दिवस
C
विश्व स्वास्थ्य दिवस
D
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म

हाल ही में किस देश की कैबिनेट ने भारत के साथ त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म सौदे को मंजूरी दी है?

A
सऊदी अरब
B
श्रीलंका
C
थाइलैंड
D
कनाडा

मिहिर दास का निधन

मिहिर दास का 11 जनवरी, 2022 को निधन हो गया है। वे थे।

A
उड़िया अभिनेता
B
हॉकी खिलाड़ी
C
नेत्र चिकित्सक
D
जीव-विज्ञानी
Showing 1,101-1,110 of 4,679 items.