Current Affairs Questions

Exceptional

Consider the following statements:

  1. According to a recent study by the University of Leeds, UK, glaciers in the Himalayas are melting at an "exceptional" rate.
  2. The Himalayan mountain range is home to the world’s fourth-largest amount of glacier ice and is often referred to as the ‘Fourth Pole’.
  3. According to the study, the Himalayan glaciers are generally losing mass faster in the eastern regions.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस

मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस की दुनिया की 13 नेताओं की सूची में किसे लोकप्रिय नेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

A
जो बाइडन
B
जस्टिन ट्रुडो
C
स्कॉट मॉरिसन
D
नरेंद्र मोदी

​हूती आंदोलन

हूती आंदोलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. हूती आंदोलन 1990 के दशक में उत्तरी यमन में सादा (Saada) से उभरा था। हूती आंदोलन मुख्य रूप से जैदी शिया बल है, जिसका नेतृत्व बड़े पैमाने पर हूती जनजाति करती है।
  2. यह यमन के उत्तरी क्षेत्र में शिया मुस्लिमों का सबसे बड़ा आदिवासी संगठन है। हूती उत्तरी यमन में सुन्नी इस्लाम की सलाफी विचारधारा के विस्तार के विरोध में हैं। हूती आंदोलन को आधिकारिक तौर पर अंसार अल्लाह कहा जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) एक स्विस गैर-लाभकारी संस्थान है जिसकी स्थापना वर्ष 1971 में जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में हुई थी।
  2. स्विस सरकार द्वारा इसे सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज

स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह शहरों के नेतृत्त्व वाली एक डिज़ाइन प्रतियोगिता है।
  2. यह प्रतियोगिता हितधारकों और नागरिकों के परामर्श से लोगों के लिये सड़कों की एकीकृत दृष्टि विकसित करने हेतु देश भर के शहरों का समर्थन करती है।
  3. इसके तहत प्रत्येक शहर स्थान, समय-सीमा और पुरस्कारों पर विशिष्ट विवरण के साथ अपनी खुद की डिज़ाइन प्रतियोगिता शुरू करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

‘वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक ट्रेंड्स’

हाल ही में किस संगठन द्वारा ‘वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक ट्रेंड्स’ (WESO Trends) 2022 शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?

A
विश्व आर्थिक मंच
B
विश्व बैंक
C
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
D
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की खरीद

किस देश ने भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के तट-आधारित जहाज-रोधी संस्करण की खरीद के लिए 374.96 मिलियन डॉलर के अनुबंध को मंजूरी दी है?

A
मलेशिया
B
इंडोनेशिया
C
वियतनाम
D
फिलीपींस

विश्व आर्थिक मंच

विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित प्रमुख रिपोर्टों में से कौन सी हैं:

  1. ऊर्जा संक्रमण सूचकांक
  2. वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता रिपोर्ट
  3. ईज ऑफ डूइंग रिपोर्ट

उक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
2 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

​वोडाफोन आइडिया लिमिटेड

हाल ही में हुए निर्णय के अनुसार केंद्र के पास इक्विटी के रूप में वोडाफोन आइडिया की कितनी प्रतिसद हिस्सेदारी होगी?

A
35%
B
35.8%
C
25%
D
45%

लावणी

जनवरी 2022 मेंयुवा लावणी कलाकार सुमित भाले ने दुबई में 'अंतरराष्ट्रीय लोक कला महोत्सव' में स्वर्ण पदक जीता है। लावणी किस राज्य का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य है?

A
उत्तर प्रदेश
B
महाराष्ट्र
C
राजस्थान
D
झारखंड
Showing 1,011-1,020 of 4,679 items.