Current Affairs Questions

विश्व की टेस्ट एकादश

आईसीसी की तरफ से चुनी गयी विश्व की टेस्ट एकादश में निम्न में से किन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है?

A
हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और विजय शंकर
B
केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा
C
रोहित शर्मा, आर अश्विन एवं ऋषभ पंत
D
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी

राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण

राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (SEIAAs) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. SEIAAs बुनियादी ढाँचे, विकासात्मक और औद्योगिक परियोजनाओं के एक बड़े हिस्से के लिये पर्यावरणीय मंज़ूरी प्रदान करने हेतु ज़िम्मेदार हैं।
  2. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और लोगों पर प्रस्तावित परियोजना के प्रभाव का आकलन करने और इस प्रभाव को कम करने का प्रयास करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

पॉडकास्ट “किस्सा खाकी का” लांच

हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने अपना पहला पॉडकास्ट “किस्सा खाकी का” लांच किया है?

A
पंजाब
B
दिल्ली
C
बिहार
D
मध्य प्रदेश

बाघ संरक्षण पर चौथा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

बाघ संरक्षण पर चौथा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ग्लोबल टाइगर रिकवरी प्रोग्राम की प्रगति और बाघ संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धताओं की समीक्षा के लिये यह सम्मेलन महत्त्वपूर्ण है।
  2. इसका आयोजन मलेशिया और ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) द्वारा किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं-

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

अमर जवान ज्योति लौ

हाल ही में इण्डिया गेट पर अमर जवान ज्योति लौ को कितने वर्ष बाद बुझा कर राष्ट्रीय युद्ध समारक की लौ में मिलाया गया?

A
25 वर्ष
B
50 वर्ष
C
75 वर्ष
D
63 वर्ष

The Madhya Ganga Barrage

Consider the following statements:

  1. The Haiderpur Wetland in Uttar Pradesh has recently been recognized as the 47th Ramsar site in India.
  2. It was formed in 1984 on a floodplain of the River Ganga on the Madhya Ganga Barrage.
  3. India does not have a national plan for conservation of aquatic ecosystems.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

​डार्क मैटर

डार्क मैटर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डार्क मैटर का हालाँकि कभी पता नहीं चला लेकिन माना जाता है कि यह पूरे ब्रह्मांड में फैला हुआ है।
  2. ऐसा माना जाता है कि डार्क एनर्जी के साथ मिलकर यह ब्रह्मांड के 95% से अधिक भाग का निर्माण करता है।
  3. इसका गुरुत्वाकर्षण बल हमारी आकाशगंगा में तारों को दूर जाने से रोकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 2
B
1 और 3
C
केवल 1, 2
D
1, 2 और 3

जागरूक वोटर अभियान

हाल ही में निम्न में से किस टेक कंपनी ने “जागरूक वोटर अभियान” शुरू किया है?

A
ट्विटर
B
अमेजन प्राइम
C
फेसबुक
D
Apple

सर्किट हाऊस

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात स्थित निम्न में से किस मंदिर के पास 30 करोड़ की लगत से बने सर्किट हाऊस का उद्घाटन किया?

A
द्वारकाधीश मंदिर
B
सोमनाथ मंदिर
C
स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर
D
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद

नरेंद्र कुमार गोयनका को हाल में भारत में परिधान निर्यातकों का आधिकारिक निकाय 'परिधान निर्यात संवर्धन परिषद' (AEPC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। AEPC किस केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?

A
वस्त्र मंत्रालय
B
वाणिज्य मंत्रालय
C
वित्त मंत्रालय
D
विदेश मंत्रालय
Showing 991-1,000 of 4,679 items.