Current Affairs Questions

किसान कल्याण मिशन

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किस राज्य सरकार ने 'किसान कल्याण मिशन' शुरू करने की घोषणा की है?

A
मध्य प्रदेश
B
राजस्थान
C
पंजाब
D
उत्तर प्रदेश

‘हिमगिरि’ जहाज

दिसंबर 2020 में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में निर्मित तीन जहाजों में से एक हिमगिरिको लॉन्च किया गया। इसका निर्माण किस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है?

A
प्रोजेक्ट 17ए
B
प्रोजेक्ट 75आई
C
प्रोजेक्ट 15बी
D
प्रोजेक्ट 17बी

हिमालयन सीरो

दिसंबर 2020 में हिमालय के शीत मरुस्थल क्षेत्र में पहली बार 'हिमालयन सीरो' (Himalayan serow) को देखा गया। इसे आईयूसीएन द्वारा किस श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है?

A
संकटग्रस्त
B
गंभीर रूप से संकटग्रस्त
C
संकटासन्न
D
अतिसंवेदनशील

‘फाइटोरिड’ अपशिष्ट जल उपचार तकनीक

फाइटोरिड’ अपशिष्ट जल उपचार के लिए एक भरोसेमंद तकनीक है। यह किस सिद्धांत पर काम करती है?

A
प्राकृतिक महासागर के सिद्धांत
B
परमाणु ऊर्जा
C
प्राकृतिक आर्द्रभूमि के सिद्धांत
D
प्राकृतिक वन

अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस

2020 के ‘अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस’ का विषय क्या था?

A
पर्वत जैव विविधता
B
स्थायी पर्वत
C
पर्वत संरक्षण
D
पर्वत और आजीविका

चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’

हाल में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान बुरेवीका नामकरण किस देश द्वारा किया गया था?

A
भारत
B
मालदीव
C
ईरान
D
पाकिस्तान

नई स्कूल बैग नीति 2020

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नई स्कूल बैग नीति 2020 के तहत कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों के स्कूल बैग का भार उनके शरीर के वजन के कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।

A
5%
B
10%
C
15%
D
20%

माउंट एवरेस्ट

माउंट एवरेस्ट’ को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?

A
सागरमाथा
B
माउंट कोमोलंगमा
C
के-2
D
सैडल पीक

स्वाहिद दिवस

असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु स्वाहिद दिवस(Swahid Divas) कब मनाया जाता है?

A
8 दिसंबर
B
9 दिसंबर
C
10 दिसंबर
D
11 दिसंबर

अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्‍टाचार रोधी दिवस

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी दिवस कब मनाया जाता है?

A
9 दिसंबर
B
10 दिसंबर
C
11 दिसंबर
D
12 दिसंबर
Showing 2,331-2,340 of 4,679 items.